Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG Price in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी के दाम, दो रुपये किलो हुई महंगी, जानें अपने शहर में प्राइस

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 11:00 PM (IST)

    CNG Price Hike in Delhi-NCR दो रुपये प्रतिकिलो सीएनजी के दाम बढ़ने पर अब लोगों की जेब पर फिर से बोझ बढ़ेगा। गैस की नई कीमते 21 मई की सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी। दिल्ली में सीएनजी 75.61 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये प्रतिकिलो बढ़े दाम।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में एक बार फिर वृद्धि हुई है। जहां राजधानी में सीएनजी के दाम प्रति किलो दो रूपये की वृद्धि हुई है। इससे दिल्ली में सीएनजी 75.61 रुपये प्रति किग्रा हो गई है। इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी दो रूपये की वृद्धि होने से सीएनजी 78.17 रूपये प्रतिकिलो हो गई है। जबकि गुरूग्राम में भी सीएनजी 83.94 रूपये किलो हो गई है। बढ़े हुए दाम 21 मई की सुबह छह बजे से लागू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले रविवार (15 मई) को भी बढ़े थे सीएनजी के दाम

    आपको बता दें कि जब से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें बढ़ना शुरू हुईं, तभी से शहर के गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से ही समय-समय पर गैस कीमत बढ़ाते रहे हैं। 15 मई को नई बढ़ोतरी के साथ सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।

    ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: दो महीने में 13 बार बढ़ी सीएनजी की कीमत, एक साल में 60% की वृद्धि; जानिए इसकी वजह

    पेट्रोल के भाव

    दिल्ली- 105.41प्रति लीटर

    गुरुग्राम- 105.86 प्रति लीटर

    फरीदाबाद- 106.17 प्रति लीटर

    गाजियाबाद- 105.26 प्रति लीटर

    नोएडा- 105.47 प्रति लीटर

    डीजल के भाव

    दिल्ली- 96.67 प्रति लीटर

    गुरुग्राम- 97.10 प्रति लीटर

    फरीदाबाद- 97.40 प्रति लीटर

    गाजियाबाद- 96.82 प्रति लीटर

    नोएडा- 97.03 प्रति लीटर

    ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत, दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल साढ़े 9 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता होगा