Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटी सेक्टर में हो रहीं छंटनी को लेकर सीएम केजरीवाल ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से की खास अपील

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 01:29 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल ने सोमवार के ट्वीट कर आईटी और टेक कंपनी में हो रही हैं छंटनियों को लेकर चिंता जताई है और केंद्र सरकार से देश की स्थिता का आकलन करने का आग्रह किया। साथ ही दिल्ली के सीएम ने उचित कदम उठाने का भी आग्रह किया है।

    Hero Image
    CM Kejriwal expressed concern about layoffs in IT sector. Photo source @arvindkejriwal instagram.

    नई दिल्ली, पीटीआई। कई आईटी और टेक कंपनियां बड़े पैमाने पर हो रही कर्मचारियों की छंटनी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिंता जारिए की है। केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार से देश में स्थिति का आकलन करने और सही कदम उठाने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने केंद्र से किया आग्रह

    केजरीवाल ने सोमवार सुबह कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने हाल के दिनों में अमेरिका और अन्य देशों में कीं छंटनी पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर लिखा, आई सेक्टर में बहुत बड़े स्तर पर युवाओं को निकाला जा रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह भारत की स्थिति की समीक्षा करे और उचित कदम उठाए।

    आपको बात दें कि इसी महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि कंपनी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो उसके कुछ कर्मचारियों का लगभग पांच प्रतिशत है। इसको वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच एक प्रमुख कंपनी बने रहने के लिए एक कठिन विकल्प चुना है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कर्मचारियों की छंटनी में माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेजन के बाद तीसरी कंपनी है।

    छंटनी के बारे में बताते हुए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, जिन ग्राहकों ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने डिजिटल खर्च को बढ़ाया था। वह अब इसे ज्यादा से कम करने पर विचार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में सुधरेगी हवा की गुणवत्ता, स्मॉग और प्रदूषण से लड़ने के लिए मिले 13 मल्टीपर्पज वाहन