Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आराम बाग में में फुटपाथ हुए बदहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 06:14 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: पहाड़गंज इलाके के आराम बाग में फुटपाथ बदहाल हो गया है। प्रशासन क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आराम बाग में में फुटपाथ हुए बदहाल

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: पहाड़गंज इलाके के आराम बाग में फुटपाथ बदहाल हो गया है। प्रशासन की बेरुखी के चलते फुटपाथ का ठीक ढंग से रखरखाव नहीं हो रहा है, जिस कारण इसकी सारी टाइल उखड़ चुकी हैं। राहगीरों को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरानी की बात तो यह है कि फुटपाथ पर से सीवर के ढक्कन भी गायब हो चुका हैं, जिससे रात के समय कभी भी हादसा हो सकता है। साथ ही फुटपाथ पर छोटे-छोटे पोल भी बीच में पड़े हुए दिख जाएंगे, जो राहगीरों के चलने में बाधा बन रहे हैं। रही-सही कसर फुटपाथ पर खड़े वाहन पूरी कर देते हैं, जिससे चलने के लिए तो जगह बिल्कुल भी नहीं बचती है।

    बारिश में सड़क पर जलभराव होने की वजह से चलने की जगह भी नहीं बचती है तो राहगीर फुटपाथ की ओर रुख करते है, लेकिन फुटपाथ की बदतर स्थिति के चलते उनके सुरक्षित और सुगम चलने की जगह यहां पर भी नहीं बचती है। ऐसे में राहगीरों के सामने चुनौती बन गई है कि आखिर वे कहां चलें।

    इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। रंजना खंडेलवाल बताती हैं कि कई महीनों से फुटपाथ की ऐसी स्थिति हुई है। प्रशासन की लापरवाही के चलते रोजाना फुटपाथ की टाइलें उखड़ती हुई दिख जाएंगी। सबसे ज्यादा डर तो सीवर के ढक्कन का न होना है। रात के समय चलते हुए उस पर नजर भी नहीं जा पाती है। ऐसे में किसी को चोट आ गई तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

    उधर, स्थानीय पार्षद बबीता भरीजा का कहना है कि अगर कहीं पर समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा।