Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्रसाल स्टेडियम देशभर में बन रहा है स्पो‌र्ट्स की गारंटी : मनीष सिसोदिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 08:32 PM (IST)

    दिल्ली में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों व उनके कोच को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छत्रसाल स्टेडिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    छत्रसाल स्टेडियम देशभर में बन रहा है स्पो‌र्ट्स की गारंटी : मनीष सिसोदिया

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली :

    दिल्ली में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों व उनके कोच को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छत्रसाल स्टेडियम में आवासीय हास्टल की नींव रखी। 20.92 करोड़ की लागत से बन रहे पांच मंजिला इस हास्टल में खिलाड़ियों व उनके कोच के लिए 64 कमरे बनाए जाएंगे। यह हास्टल दो मैट वाले रेसलिग हाल, मेडिकल रूम, फिजियोथेरेपी सेंटर, जिम, स्टीम बाथ के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हास्टल का निर्माण कार्य करीब 16 महीनों में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हास्टल बनने से खिलाड़ियों को लाभ होगा और वह स्टेडियम में रहते हुए ही अपने खेल व प्रशिक्षण पर ध्यान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि छत्रसाल स्टेडियम अब तक कुश्ती में देश को पांच ओलिपिक पदक दे चुका है। ऐसे में इन आधुनिक सुविधाओं के साथ स्टेडियम में आगे भी देश के लिए विश्वस्तरीय पहलवानों को तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। वहीं, खिलाड़ियों ने मिशन एक्सीलेंस और प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के तहत मिले आर्थिक सहयोग को लेकर दिल्ली सरकार का धन्यवाद किया। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेडल जीत कर लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने और करोड़ों के इनाम दिए जाते हैं लेकिन जब खिलाड़ी मैदान में प्रशिक्षण के दौरान पसीना बहाते हैं और संघर्षरत होते हैं, तब उनकी मदद दिल्ली सरकार करती है। उन्होंने जानकारी दी कि 'प्ले एंड प्रोग्रेस' कार्यक्रम के तहत जूनियर लेवल पर खिलाड़ियों को तीन लाख रुपये तक की मदद की जाती है। वहीं 'मिशन एक्सीलेंस' के तहत 17 साल से बड़े खिलाड़ियों को उनके प्रशिक्षण के दौरान 16 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है।

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में खेलने को पढ़ना नहीं माना जाता है जबकि खिलाड़ी का खेल ही उसकी असल पढ़ाई है। इसके लिए दिल्ली सरकार, दिल्ली स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी व दिल्ली स्पो‌र्ट्स स्कूल खोलने की तैयारी में है। इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य खिलाड़ियों को व‌र्ल्ड-क्लास सुविधाएं देना है।

    ---------------- दिल्ली सरकार की मदद काम आई

    टोक्यो ओलिपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के सदस्य सुमित ने बताया कि स्कूल में पढ़ने के दौरान से ही उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा मदद मिली है और उन्हें इसका बहुत लाभ हुआ और ओलिंपिक मेडल जीतने में मदद मिली। वहीं टोक्यो ओलंपिक में 43400 मीटर रिले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सार्थक भांवरी ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में स्पो‌र्ट्स को लेकर काफी काम कर रही है। छत्रसाल स्टेडियम में हास्टल बनने से खिलाडि़यों को फायदा होगा और वह बेहतर ढंग से अपनी ट्रेनिग पर ध्यान दे पाएंगे।

    टोक्यो ओलिंपिक में 43400 मीटर रिले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अमोज जैकब ने कहा कि उन्हें वर्ष 2018 से ही दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस स्कीम का लाभ मिल रहा है। इससे बेहतर डाइट और ट्रेनिग में उन्हें मदद मिली है। 125 किलोग्राम वर्ग में फ्री-स्टाइल व‌र्ल्ड जूनियर रेसलिग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस स्कीम से उन्हें ट्रेनिग के दौरान मदद मिली है और पैसों की कमी के कारण कभी कोई दिक्कत नहीं आई।