Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ मामले में नया मोड़, दिल्ली पुलिस ने फाइल की 1,077 पेज की चार्जशीट 

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 04:09 PM (IST)

    दिल्ली में चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में 1077 पेज की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें विस्तृत जांच और सबूत शामिल हैं। चार्जशीट में पीड़ितों के बयान और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य दर्ज हैं। यह मामला अदालत में विचारधीन है।

    Hero Image

    दिल्ली पुलिस ने चैतन्यांनद सरस्वती के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में 1,077 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज में श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पूर्व मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पटियाला हाउस ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में 1,077 पेज की डिटेल्ड चार्जशीट फाइल की है। चैतन्यानंद पर इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, चैतन्यानंद पर इंडियन पीनल कोड (IPC) की अलग-अलग धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न, महिला की इज्जत को ठेस पहुंचाना, झूठे सबूत देना और क्रिमिनल धमकी देने का आरोप है। चार्जशीट 43 गवाहों के बयानों और टेक्निकल सबूतों पर आधारित है।

    चार्जशीट में तीन और महिलाओं, भावना कपिल, श्वेता और काजल कपिल के भी नाम हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों पर चैतन्यानंद की मांगें मानने के लिए दबाव डाला। एक और आरोपी, हरीश सिंह कपकोटी पर एक गवाह के पिता को धमकाने और चैतन्यानंद को भागने में मदद करने का आरोप है।

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चैतन्यानंद को 28 सितंबर को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था और वह अभी तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है। संस्थान चलाने वाले धार्मिक संगठन की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ ₹20 करोड़ के फंड की हेराफेरी का मामला भी दर्ज किया गया है।