दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले, 'मोदी जी, तोता और कौवा को एक ही काम'
आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार जारी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार जारी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। आप विधायकों पर कार्रवाई से नाराज अरविंद केजरीवाल के खास मंत्रियों में शुमार मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से कहा, 'आजकल CBI, ACB और यहां तककि दिल्ली पुलिस भी आपके पास है।' मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में आगेे लिखा है, 'केंद्र सरकार के पास एक ही काम है-आप के खिलाफ साजिश रचना और विधायकों की गिरफ्तारी करना।'
... तो इसलिए पाकिस्तानी एजेंसी बुलाते हैं
ट्वीट में केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया है, केंद्र ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश करने में सारी एजेंसियां लगा रही रखी हैं, इसलिए आतंकी हमलों की जांच के लिए पाकिस्तानी एजेंसी बुलाते हैं।'
जानें, इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्याल छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं लड़ रही AAP?आजकल CBI, ACB, पुलिस..सबके पास एक ही काम है- AAP के खिलाफ साज़िश और गिरफ्तारी। इसलिए आतंकी हमलों की जांच के लिए पाकिस्तानी एजेंसी बुलाते हैं
— Manish Sisodia (@msisodia) July 10, 2016
सिसोदिया ने कांग्रेस और भाजपा को एक ही पाले में खड़ा करते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला उन्होंने कहा, 'मोदी जी! कांग्रेस भी इन्हींं के भरोसे चलती थी। अब तो आपको भी दो साल हो गए हैं। आपकी एजेंसियां ये नहीं बता पाईंं कि ये आप वाले किस मिट्टी् से बने हैंं?'
AAP विधायक नरेंश यादव पर कार्रवाई से नाराज मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर सीबीआइ के बेजा इस्तेमाल का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, 'पंजाब चुनाव से पहले यह ट्रेंड एक सप्ताह में एक गिरफ्तारी तक रहेगा। तोता, मैना, कौवा सबको एक ही काम में लगा रखा है।'मोदी जी! कांग्रेस भी इन्ही के भरोसे चलती थी। अब तो आपको भी दो साल हो गए। आपकी एजेंसियां ये नहीं बता पाई कि ये आप वाले किस मिटटी से बने है?
— Manish Sisodia (@msisodia) July 10, 2016
पंजाब चुनाव से पहले यह ट्रेंड एक सप्ताह में एक गिरफ्तारी तक रहेगा। तोता, मैना, कौवा सबको एक ही काम में लगा रखा है। https://t.co/DT8pwDyA7t
— Manish Sisodia (@msisodia) July 10, 2016
अपनी बात पर कायम रहते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में आगे लिखाा है, 'पिछले दो साल में CBI, ED, ACB आदि एजेंसियों की उपलब्धियों-नाकामियों की लिस्ट बना लें, मेरी बात स्वतः सिद्ध हो जायेगी'
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ने दिल्ली के अफसरों पर हो रही कार्रवाई को लेकर केंद्र पर आरोप लगाया था कि दिल्ली में 309 अधिकारियों के पद सेंक्शेन हैं, लेकिन हैं मिले आधे से भी कम। केंद्र सरकार दिल्ली के अफसरों को डराने और धमकाने का काम कर रही है कि अगर केजरीवाल सरकार के साथ ठीक से काम किया तो जेल भेज देंगे नहीं तो अंडमान भेज दिए जाओगे।पिछले दो साल में CBI, ED, ACB आदि एजेंसियों की उपलब्धियों-नाकामियों की लिस्ट बना लें, मेरी बात स्वतः सिद्ध हो जायेगी https://t.co/jr7QnNumDY
— Manish Sisodia (@msisodia) July 10, 2016
सिसोदिया ने कहा था कि केंद्र दिल्ली सरकार के पैरेलल सरकार चलाने की कोशिश कर रही है। अफसरों का तबादला लगातार किया जा रहा है। राजेंद्र कुमार पर बोले कि 2006 में घोटाले हुए थे। सात महीने पहले छापा मारा लेकिन सबूत नहीं रख पाई सीबीआई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।