Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीए के सहयोग से सीसीआरटी ने पौधारोपण अभियान की रखी नींव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 10:55 PM (IST)

    ष्टष्टक्त्रञ्ज द्यड्डद्बस्त्र द्घश्रह्वठ्ठस्त्रड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ ह्लह्मद्गद्ग श्चद्यड्डठ्ठह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ स्त्रह्मद्ब1द्ग द्बठ्ठ ष्श्रद्यद्यड्डढ्डश्रह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ 2द्बह्लद्ध ष्ठष्ठन्

    डीडीए के सहयोग से सीसीआरटी ने पौधारोपण अभियान की रखी नींव

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधिनस्थ प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान सेंटर फार कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिग (सीसीआरटी) ने आज दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारका जोन के बागवानी विभाग के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान की नींव रखी। द्वारका स्थित सीसीआरटी मुख्यालय में मंगलवार को सीसीआरटी संस्था की अध्यक्ष डॉ. हेमलता एस मोहन ने अमलतास के पौधे लगाकर इस अभियान की शुरूआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर हेमलता ने कहा कि पौधारोपण करना हमारी परम्परा का महत्वपूर्ण अंग रहा है। ये हमारे वातावरण को शुद्ध रखते हैं। पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए सीसीआरटी के निदेशक ऋषि कुमार वशिष्ठ ने पौधारोपण करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई।

    डीडीए पश्चिम जोन उद्यान विभाग के निदेशक फूलेवर सिंह चाहर ने यहां पर आश्वस्त किया कि सीसीआरटी को पौधारोपण में डीडीए हर संभव मदद करेगा। इस मौके पर इनके साथ-साथ सीसीआरटी के उप निदेशक राजेश भटनागर, डॉ. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव, डा. राहुल कुमार और एसबी वर्मा ने एक-एक पौधे लगाए।

    सीसीआरटी द्वारका की नोडल आफिसर स्मृति चोपड़ा ने बताया कि सीसीआरटी की ओर से 28 जून से 12 जुलाई तक 'संकल्प पर्व' मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित करने की एक पहल है। इस अभियान के तहत 25 प्रकार के पौधे लगाए जाने हैं। इसमें आक्सीजन देने वाले पीपल और वट वृक्ष और हरश्रृंगार व मधुमालती जैसे खुशबुदार पेड़ों के पौधे भी रोपे जाएंगे। इसके अलावा बेल व आंवला जैसे फलदार पेड़ों के पौधे भी लगाए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner