15 जुलाई से शुरू होंगी CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग तारीखों पर होंगी, जबकि 12वीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षाओं में 15 जुलाई को आईटी/एआई, 16 को गणित, 18 को विज्ञान और 22 जुलाई को हिंदी की परीक्षा शामिल है।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तारीख हैं, लेकिन 12वीं की सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन में हो रही हैं।
10वीं की 15 जुलाई को आईटी और एआई की परीक्षा है। 16 जुलाई को गणित की परीक्षा है। 17 जुलाई को विभिन्न भाषा विषयों, 18 जुलाई को विज्ञान, 19 जुलाई को अंग्रेजी, 21 जुलाई को सामाजिक विज्ञान और 22 जुलाई को हिंदी की परीक्षा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।