Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी की जहरीली हवा पर दिल्ली सरकार से CAQM नाराज, हरियाणा-UP और राजस्थान को भी आयोग ने दी चेतावनी

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 04:18 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए CAQM ने सख्त रुख अपनाया है। दिल्ली सरकार समेत एनसीआर के राज्यों को कचरा प्रबंधन और ट्रैफ ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त रुख अपनाया है।

    आयोग की सब-कमेटी ऑन सेफगार्डिंग एंड एनफोर्समेंट की 23वीं बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत लागू उपायों की समीक्षा की गई।

    बैठक में दिल्ली सरकार समेत एनसीआर के राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की ओर से वायु प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए सेक्टर-विशिष्ट प्रवर्तन कदमों की गहन समीक्षा की गई।

    दिल्ली सरकार को लेकर आयोग की सख्त टिप्पणी

    आयोग ने पाया कि दिल्ली में अभी भी ट्रैफिक जाम वाले हॉटस्पॉट, सड़क की धूल, नगर निगम कचरे का निस्तारण और कचरा जलाने की समस्या को प्रभावी तरीके से नियंत्रित नहीं किया जा सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की ओर से दिल्ली सरकार को दिए गए निर्देश

    • ट्रैफिक डी-कंजेशन के लिए मासिक फोकस्ड बैठकें आयोजित की जाएं।
    • PM2.5 और PM10 को कम करने के लिए सड़कों की वैक्यूम सफाई बढ़ाई जाए।
    • MCD और NDMC द्वारा कचरे का सही संग्रह और निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
    • सॉलिड वेस्ट और बायोमास जलाने पर रोक के लिए रात में गश्त तेज की जाए।
    • पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरों के जरिये सख्त निगरानी की जाए।

    एनसीआर में आने वाली हरियाणा के जिलों को लेकर नाराजगी

    CAQM ने पाया कि हरियाणा सरकार ने भी ट्रैफिक जाम, सड़क पर उड़ रही धूल और कचरा प्रबंधन लेकर प्रर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।

    हरियाणा सरकार काे मिले निर्देश

    • विभिन्न विभागों और एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
    • औचक और गुप्त निरीक्षण के लिए विशेष टीमें गठित की जाएं।
    • गुरुग्राम में MCG को हॉटस्पॉट चिह्नित कर ट्रैफिक और वाहन प्रदूषण पर सख्ती करनी होगी।
    • कचरा और बायोमास जलाने पर रोक के लिए रात्री गश्त बढ़ाई जाए।
    • पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।

     उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर जिलों पर यह कहा

    आयोग ने बताया कि एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश के जिलों का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से संतोषजनक रहा है, लेकिन वाहन क्षेत्र से जुड़े कदमों में तय समयसीमा का पालन अनिवार्य करना होगा।

    31 दिसंबर 2025 तक वाहन एग्रीगेटर्स, डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए वेब पोर्टल विकसित करना अनिवार्य किया गया है, ये उत्तर प्रदेश के साथ ही राजस्थान को भी करना है।

    राजस्थान को भी 31 दिसंबर 2025 तक अपनी निगरानी नीति अधिसूचित करनी होगी। लापरवाही की स्थिति में CAQM एक्ट की धारा 14 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    AI और तकनीक के साथ ही सामूहिक प्रयासों पर जोर

    आयोग ने सभी एनसीआर राज्यों और दिल्ली सरकार को AI आधारित और आधुनिक तकनीकी समाधान अपनाने, निगरानी, विश्लेषण और प्रवर्तन को और मजबूत करने की सलाह दी है।

    इसके साथ ही सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया है। CAQM ने स्पष्ट किया कि दिल्ली-एनसीआर में खासकर सर्दियों के दौरान वायु गुणवत्ता सुधार के लिए सभी एजेंसियों का एकजुट और निरंतर प्रयास जरूरी है।

    बैठक में सभी कार्यान्वयन एजेंसियों ने यह प्रतिबद्धता जताई कि वे वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों की नियमित समीक्षा करेंगी और प्रदूषण फैलाने वाले सभी क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई जारी रखेंगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में इन गाड़ियों पर गहराया संकट, 3000 पहले ही हटीं; बाकी इस महीने हो जाएंगी रिटायर