गुड़गांव में राम-रहीम की फिल्म MSG-2 का प्रीमियर, लगने लगा जाम
लेजरवैली पार्क में संत राम रहीम की फिल्म एमएसजी- 2 का प्रीमियर होने के चलते भारी जाम लगना शुरू हो गया है। गुडगांव-फरीदाबाद के टोल बैरियर पर सुबह नौ बज ...और पढ़ें

गुड़गांव। लेजरवैली पार्क में संत राम रहीम की फिल्म एमएसजी- 2 का प्रीमियर होने के चलते भारी जाम लगना शुरू हो गया है। गुडगांव-फरीदाबाद के टोल बैरियर पर सुबह नौ बजे से लंबा जाम लगा हुआ है।
फरीदाबाद से गुड़गांव जाते वाले वाहन चालकों को आधे घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है। जाम की वजह से गुड़गांव से आने वालों को भी भारी परेशानी पेश आ रही है।

गुड़गांव पुलिस जारी कर चुकी है एडवायजरी
आसपास से होकर गुजरने वाले लोगों को आज रूट से परहेज करना चाहिए। ऐसा नहीं किया तो लंबे जाम में फंस सकते हैं। यह सिलसिला शाम तक रहेगा, क्योंकि एमएसजी -2 फिल्म के प्रीमियर के चलते आस पास के जिलों से काफी लोगों के आने की यहां संभावना है।
शहर में एक समय में करीब 12 लाख वाहन सड़कों पर मौजूद होते हैं, लेकिन आज लेजरवैली पार्क में संत राम रहीम की फिल्म एमएसजी- 2 का प्रीमियर होने के चलते भारी संख्या में उनके अनुयायियों के आने का अनुमान है।
लेजरवैली पार्क में कम से कम 50 हजार लोग के यहां आने का अंदेशा है। यह संख्या इससे कहीं अधिक भी हो सकती है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग कोशिश करें कि अपने वाहन कम से कम बाहर लेकर यहां से निकले।
ट्रैफिक एडवायजरी जारी करने के साथ लोगों को जाम से बचने की भी सलाह दी गई है, अन्यथा वे बेवजह जाम में फंसेंगे। इस दौरान प्रीमियर में आने वाले लोगों के लिए लेजरवैली ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था होगी।
इन सड़कों पर जानें से बचें
इफको चौक, सिग्नेचर टावर, हुडा सिटी सेंटर, वेस्टिन होटल, लेजर वैली ग्राउंड, पावर ग्रिड आदि।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।