'क्लासरूम में बम रखा है, कभी भी फट सकता है...', दिल्ली के तीन नामी स्कूलों को धमाका कर उड़ाने की धमकी मिली
नई दिल्ली के तीन नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो जीमेल के माध्यम से भेजी गई थी। संस्कृति पब्लिक स्कूल, ब्रिटिश पब्लिक स्कूल और माॅडर्न पब्लिक स्कूल को निशाना बनाया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले भी कई स्कूलों और अदालतों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

सुबह करीब साढे़ नौ बजे ईमेल से दी गई धमकी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में स्कूलों व अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में बृहस्पतिवार सुबह अति सुरक्षित नई दिल्ली जिला के तीन नामी प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल के जरिये धमकी दी गई।
चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल, ब्रिटिश पब्लिक स्कूल और बाराखंभा स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपलों को ईमेल कर बताया गया था कि उनके स्कूलों के क्लासरूम में बम रखा हुआ है, जो कभी भी फट सकता है।
इस मामले की सूचना तुरंत स्थानीय थाना पुलिस,अग्निशमन विभाग, बम स्क्वाड, डाॅग स्क्वाड, कैट एम्बुलेंस को दे दी गई। कुछ देर में स्थानीय थाना पुलिस के अलावा सभी विभागों की टीमें स्कूलों में पहुंच गईं।
स्कूलों को खाली करवा कर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन बम जैसा कुछ नहीं मिला, जिसके बाद मेल को फर्जी करार दे दिया गया। डीसीपी का कहना है कि ईमेल के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसकी जांच में साइबर सेल थाना पुलिस को भी लगाया गया है।
ज्ञात रहे बीते 18 नवंबर को भी राजधानी के चार जिला अदालतों और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी कोर्ट के अलावा दो सीआरपीएफ स्कूलों को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
बीते मंगलवार सुबह करीब दस बजे ईमेल से अदालतों के आधिकारिक मेल आईडी पर मेल भेजा गया था। उसी समय प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों के अंदर भी बम रखे होने के संबंध में मेल भेजा गया। सभी जगहों पर सघन जांच में कहीं भी बम नहीं मिला।
इससे पहले भी, पिछले डेढ़ साल में स्कूलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी जाती रही है, लेकिन तकनीकी तौर पर मजबूत होने के बावजूद दिल्ली पुलिस फर्जी मेल भेजने वाले को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।