Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वाड और दिल्ली पुलिस दिनभर रही हलकान

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 11:10 PM (IST)

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने दिनभर कॉलेजों में तलाशी अभियान च ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस और देशबंधु काॅलेज को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी काॅलेजों को ई-मेल के जरिए मिली। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया और दोनों काॅलेज परिसर को फौरन खाली कराया गया। पुलिस व बम स्क्वाड ने परिसर की सघन तलाशी ली। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस जांच कर रही है कि ई-मेल कहां से और किसने भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-मेल बुधवार सुबह मिला

    दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार उत्तरी दिल्ली के रामजस काॅलेज की प्रिंसिपल को मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात 1:59 बजे एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें काॅलेज को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। वहीं, देशबंधु काॅलेज प्रशासन को ऐसा ही ई-मेल बुधवार सुबह मिला।

    सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता (बीडीए) मौके पर पहुंचा। परिसर की घेराबंदी की गई और सभी भवनों और खुले क्षेत्रों की गहन तलाशी शुरू की गई। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के चाणक्यपुरी के एक प्राइवेट स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

    जांच के बाद तय समय पर शुरू कराई गई परीक्षा

    कालकाजी स्थित देशबंधु काॅलेज में सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्र तैयारी में जुटे हैं। बीए के छात्रों का प्रजेंटेशन तो वहीं बीकाम के छात्रों का प्रैक्टिकल चल रहा था। बीए (अंग्रेजी) प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी बताती हैं कि सहपाठियों के साथ वे प्रजेंटेशन की तैयारी कर रही थीं। इस बीच पुलिसवालों ने सभी को तुरंत बाहर निकलने के लिए कहा।

    दोपहर दो बजे से स्नातक की परीक्षा

    बीए प्रथम वर्ष की ही छात्रा अंजलि और उनके दोस्त कैफेटेरिया में थे। अचानक शोरशराबा होने पर वे बाहर निकले। कुछ समझ पाते इससे पहले ही सभी को गेट के बाहर कर दिया गया। बाद में बम की धमकी वाली बात पता चली। देशबंधु काॅलेज में इग्नू का भी सेंटर है। दोपहर दो बजे से स्नातक की परीक्षा थी।

    बीए की परीक्षा देने आए प्रकाश झा भी परीक्षा को लेकर सशंकित दिखे। हालांकि, परीक्षा के समय से पहले ही जांच के बाद स्थिति सामान्य हो गई। इग्नू के परीक्षार्थियों को तय टाइमटेबल के मुताबिक एंट्री दी गई। वहीं काॅलेज प्रशासन ने प्रैक्टिकल व प्रजेंटेशन के लिए संशोधित सूचना जारी करने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से हालात गंभीर, इंसानों की प्रजनन क्षमता पर पड़ रहा असर; एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट