दिल्ली की 4 अदालतों और 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आया ई-मेल
दिल्ली में चार कोर्ट और सीआरपीएफ के दो स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी मिली, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अग्निशमन दल और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के बाद पता चला कि धमकी झूठी थी और स्कूलों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यह धमकी ई-मेल के जरिए सुबह 9 बजे मिली थी।
-1763449575300.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक फिर से स्कूलों और कोर्ट को बम की धमकी मिली है। दिल्ली के साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट समेत सीआरपीएफ के दो स्कूलों को बम की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से आया है।
वहीं, जांच के लिए मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने बताया कि ये स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित हैं और बम की धमकी वाली कॉल सुबह करीब 9 बजे मिली थी।
इस मामले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसे झूठी खबर घोषित कर दिया गया है।
सीआरपीएफ स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव चल रहा है। पिछले साल इस स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। सीआरपीएफ स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित रोहिणी कोर्ट परिसर की भी पुलिस ने बारीकी से तलाशी ली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों जगहों की सघन तलाशी ली गई, कुछ असामान्य नहीं मिला।

साकेत कोर्ट परिसर को खाली कराकर कर अंदर जाने वाले सभी रास्ते बंद किए गए हैं। इस कारण वकीलों की गाड़ी सड़क पर खड़े होने के कारण जाम लग गया। बताया गया कि द्वारका कोर्ट में काम सामान्य चल रहा है।
(पीटीआई इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।