Rithala Factory Fire: डीएनए परीक्षण के बाद शवों की हो सकेगी शिनाख्त, परिजन के लिए गए खून के नमूने
रिठाला गांव की एक फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जिनके शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों के खून के नमूने रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में डीएनए जांच के लिए लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपे जाएंगे, जिसमें 24 से 48 घंटे लग सकते हैं। पीड़ित परिवार जल्द से जल्द रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें।
-1751013485433.webp)
रिठाला स्थित फैक्ट्री में आग लगने से लाखों के सामान जलकर हो गए राख। जागरण
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रिठाला गांव स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार की शाम लगी भीषण आग से झुलसकर चार लोगों की हुई मौत मामले में शवों की शिनाख्त के लिए उनके स्वजन के खून के नमूने लिए गए हैं। बृहस्पतिवार को सभी मृतकों के स्वजन ने रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में पहुंचकर खून के नमूने दिए हैं।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि डीएनए जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही सभी पीड़ित परिवार को शव दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फैक्ट्री से बरामद किए गए चार शवों में से दो महिलाएं व दो पुरुषों के हैं।
मृतकों के शव इस तरह टुकड़ों में बंटे हैं कि बिना डीएनए जांच के पहचानना तक मुश्किल है। हालांकि मृतक दिलीप सिंह के बेटे धर्म सिंह ने अपने पिता के शव की शिनाख्त की है। मंगलवार देर रात से ही पीड़ित परिवार भूखे-प्यासे थाने और अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि हम चाहकर भी घर पर नहीं रह पा रहे हैं। जब तक हमें अपनों के शव नहीं मिल जाते हैं।
वहीं, पीड़ित परिवार ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारी से जल्द से जल्द डीएनए रिपोर्ट कराने की मांग की है, ताकि वे अपनों का अंतिम संस्कार कर सके। वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि अबतक करीब दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।