दिल्ली में BJP को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा AAP का दामन; कहा- दम घुट रहा था
भाजपा के अनिल रावत और पूजा शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप नेता सोमनाथ भारती ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। भारती ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता और कार्यकर्ता दोनों नाराज हैं, क्योंकि भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये और मुफ्त सिलेंडर देने जैसे वादे किए थे, जो अभी तक पूरे नहीं हुए।

बीजेपी के दो नेताओं अनिल रावत और पूजा शर्मा ने थामा आप का दामन।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भाजपा के अनिल रावत और पूजा शर्मा रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने दोनों नेताओं और उनकी पूरी टीम को पटका-टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से दिल्ली की जनता तो नाराज है ही, उसके कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश बढ़ रहा है। कहा कि बीते आठ महीने में भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये व होली-दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने और प्रदूषण खत्म करने समेत कोई वादा पूरा नहीं किया।
सोमनाथ भारती ने दावा किया कि इससे नाराज होकर अब अनिल रावत और पूजा शर्मा आप में शामिल हो गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने उन्हें बताया कि वे पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।