Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सजा पूरी कर चुके कैदियों की रिहाई पर आज निर्णय लेगा बोर्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2020 07:11 AM (IST)

    दिल्ली के जेलों में वर्षों से बंद करीब 159 कैदियों की रिहाई पर सेंटेंस रिव्यू बोर्ड (एसआरबी) बुधवार को हुई बैठक में कोई फैसला नहीं ले पाया। करीब ...और पढ़ें

    Hero Image
    सजा पूरी कर चुके कैदियों की रिहाई पर आज निर्णय लेगा बोर्ड

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली

    दिल्ली की जेलों में वर्षो से बंद करीब 159 कैदियों की रिहाई पर सेंटेंस रिव्यू बोर्ड (एसआरबी) बुधवार को हुई बैठक में कोई फैसला नहीं ले पाया। करीब 80 कैदियों की फाइल पर बोर्ड के सदस्यों ने केवल चर्चा की, जबकि शेष कैदियों पर गुरुवार को चर्चा की जाएगी। इसके बाद बोर्ड यह निर्णय लेगा कि कितने कैदियों को जेल से रिहा किया जाए। बोर्ड सदस्यों की सहमति के बाद ही कैदियों की रिहाई संबंधी फाइल को उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजा जाएगा, जिस पर वह अंतिम निर्णय लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सेंटेंस रिव्यू बोर्ड की बैठक में कुल कैदियों में से करीब 80 कैदियों की फाइल को देखा गया। इस दौरान जेल अधिकारियों से इन कैदियों के आचरण व पूरी गतिविधियों की जानकारी लेकर विचार-विमर्श किया गया। गुरुवार को फिर एसआरबी की बैठक होगी, जिसमें अन्य कैदियों पर चर्चा की जाएगी।

    गौरतलब है कि दिल्ली की तीनों जेलों में बंद करीब 159 कैदियों का नाम रिहाई के लिए एसआरबी की बैठक में गया हुआ है। इनमें से ज्यादातर कैदी अपनी सजा काट चुके हैं। इससे पहले एसआरबी की बैठक लॉकडाउन के दौरान 11 मई को हुई थी, जिसमें मनु शर्मा समेत 19 कैदियों को छोड़ दिया गया था।