मस्जिद के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने एएसआइ से मांगी मदद
दिल्ली वक्फ बोर्ड ने पुरानी दिल्ली के हौजकाजी में स्थित मस्जिद मुबारक बेगम के क्षतिग्रस्त गुंबद को पुन स्थापित कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से मदद मांगी है।
राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : दिल्ली वक्फ बोर्ड ने पुरानी दिल्ली के हौजकाजी में स्थित मस्जिद मुबारक बेगम के क्षतिग्रस्त गुंबद को पुन: स्थापित कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से मदद मांगी है। दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इस संबंध में एएसआइ को पत्र लिखा है। इस पत्र में बोर्ड ने विशेषज्ञों द्वारा मस्जिद के निरीक्षण के लिए एएसआइ से अनुरोध किया है, ताकि क्षतिग्रस्त गुंबद के मलबे को संरक्षित कर इसे फिर से स्थापित किया जा सके।
इस मस्जिद के ऊपरी हिस्से में तीन गुंबद थे जिसमें से बीच का हिस्सा बरसात के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इंटेक ने भी गुंबद के संरक्षण को लेकर पहल की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।