Delhi New CM Live: राजनिवास पहुंचकर LG को केजरीवाल ने सौंपा इस्तीफा, अब आतिशी होंगी नई मुख्यमंत्री
(Arvind Kejriwal Resignation LIVE) अरविंद केजरीवाल ने राजनिवास जाकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप। इससे पहले सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नए सीएम के लिए आतिशी (Delhi New Chief Minister Atishi) के नाम पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही केजरीवाल ने नई बनने जा रही मुख्यमंत्री आतिशी का पार्टी विधायक दल का प्रस्ताव भी एलजी को सौंपा।

बता दें एलजी वीके सक्सेना ने आज शाम को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Resignation LIVE) को मिलने का समय दिया है। आज दिल्ली के अगले कप्तान फैसला हो गया। आतिशी (Delhi New Chief Minister Live Updates) को सीएम के लिए चुना गया।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए राजनिवास पहुंचे। उनके साथ बनने वाली नई मुख्यमंत्री आतिशी और पूरी कैबिनेट भी आई। जिसमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज भी साथ आए। ये मंत्री केवल केजरीवाल के साथ आए हैं, मंत्रियों ने इस्तीफा नही देना है। ये केवल अपने नेता के सम्मान में आए हैं।
दिल्ली में आतिशी के नए सीएम चुने जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं दिल्ली की नई सीएम (आतिशी मार्लेना) को धन्यवाद देना चाहता हूं। आप ने दिल्ली को नया सीएम दिया है, मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के आतिशी पर किए गए ट्वीट पर आप नेता दिलीप पांडे कहते हैं, एक बात समझ लीजिए। स्वाति मालीवाल ऐसी शख्स हैं जो राज्यसभा का टिकट तो आम आदमी पार्टी से लेती हैं लेकिन प्रतिक्रिया देने के लिए बीजेपी से स्क्रिप्ट लेती हैं। थोड़ी सी भी शर्म की बात है, उन्हें राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए। अगर वह राज्यसभा में रहना चाहती हैं तो उन्हें बीजेपी से टिकट मिलना चाहिए।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxsena) का कहना है, "सीएम (अरविंद केजरीवाल) शाम 4.30 बजे मुझसे मिलने वाले हैं और उनका स्वागत है। आतिशी (Atishi) के नाम की सिफारिश की गई है। यह एक विधायी प्रक्रिया है। उन्हें विधायकों ने चुना है। उनका भी स्वागत है।
भाजसा सांसद मनोज तिवारी ने आतिशी को दी बधाई। कहा हम चुनाव के लिए तैयार।
आतिशी (Atishi Marlena) के दिल्ली की नई सीएम बनने पर बीजेपी नेता हरीश खुराना का कहना है, "मैं डमी सीएम आतिशी को बधाई देता हूं। इसके बाद भी दिल्ली के हालात नहीं बदलेंगे। भ्रष्टाचार चरम पर रहेगा। मैं आतिशी को चुनौती देता हूं कि वह जल्द चुनाव की सिफारिश करें।"
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के एलान के बाद आतिशी (delhi cm new) ने पहला बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने नई जिम्मेदारी दी है। उन्हें ED-CBI में फंसाया गया।
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।
उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) सिर्फ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के सीएम बनने पर मनीष सिसोदिया पर करारा निशाना साधा है। सचदेवा ने कहा कि पहले सिसोदिया ने विभाग दिलाए अब आतिशी को CM बनाया। मनीष सिसोदिया के दबाव में केजरीवाल को Atishi को CM बनाना पड़ा।
दिल्ली को नया कप्तान मिल गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि सीएम का चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा। भाग्य नहीं बदलने वाला।
दिल्ली (Delhi New Chief Minister Live Updates) के वर्तमान मुख्यमंत्री आज शाम साढ़े चार बजे इस्तीफा देंगे। कहा जा रहा है कि उसी समय विधायक दल में चुनी गई नई मुख्यमंत्री का प्रस्ताव एलजी को दे दिया जाएगा।
आतिशी (Atishi) दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी।
दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? पार्टी मीटिंग में यह लगभग तय हो गया है। ज्यादातर ने आतिशी के नाम का सुझाव दिया है। हालांकि आखिरी फैसला अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर छोड़ा गया है।
दिल्ली विधानसभा सत्र 26-27 सितंबर को बुलाया गया है। इस बात की पुष्टि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने की है।
दिल्ली के नए सीएम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह मंत्रिपरिषद में से कोई होगा या विधायकों में से, लेकिन हम आपको बता देंगे। जहां तक मैं अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह सुनीता केजरीवाल होंगी, उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।
आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का कहा कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था। जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना। उन्होंने कहा है कि वह सीएम पर नहीं बैठेंगे। कुर्सी तब तक है जब तक लोग दोबारा नहीं मांगते लेकिन कुर्सी इन और अगले 5 सालों के लिए अरविंद केजरीवाल की है। चुनाव होने तक हममें से कोई कुर्सी पर बैठेगा, यह उसी तरह होगा जैसे भरत ने अनुपस्थिति में शासन किया था भगवान राम। आज विधायकों से चर्चा होगी और उसमें नाम तय हो सकता है।"
पहला कार्यकाल-28 दिसंबर 2013 से 14 फरवरी 2014
दूसरा कार्यकाल-14 फरवरी 2014 से 20 फरवरी 2020
तीसरा कार्यकाल-16 फरवरी 2015 से 17 सितंबर 2024
अभी से करीब दो घंटे बाद यानी दोपहर 12 बजे दिल्ली के नए सीएम (Arvind Kejriwal Resignation LIVE) की घोषणा होगी। विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम का एलान होगा।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Kejriwal Resignation) आज इस्तीफा देंगे। उससे पहले मंगलवार सुबह 11:30 बजे विधायकों की मीटिंग बुलाई है। इसी पार्टी मीटिंग में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा।
नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है। उनका साफ कहना है कि पार्टी विधायक दल की बैठक में जिसके नाम पर मुहर लगेगी, उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उनकी मानें, तो यह प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ अपनाई जा रही है। मंगलवार को इससे पर्दा उठ जाएगा।
दिल्ली (Delhi News Hindi) ही नहीं बल्कि देश के लोग इस समय जानना चाहते हैं कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर फिलहाल तो सस्पेंस बना हुआ है। मगर मुख्यमंत्री की रेस में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें लेकर कयासों का बाजार गर्म है। हम आपको उन नामों के बारे में बता रहे हैं। पर क्या इन नामों में से ही कोई एक नाम पर मुहर लगेगी ये तो वक्त बताएगा।
1. सुनीता केजरीवाल
2. आतिशी
3. सौरभ भारद्वाज
3. कैलाश गहलोत
4. गोपाल राय
दिल्ली को मंगलवार को नया मुख्यमंत्री (Delhi New CM) ही नहीं, बल्कि कुछ नए मंत्री भी मिल सकते हैं। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव होने जा रहा है। मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव होना संभव है। ऐसे में नए विधायकों (Arvind Kejriwal Resignation LIVE) को मंत्रिमंडल में मौका दिया जा सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "मुझे लगता है कि करीब 145 दिनों तक वे जेल में रहे। उन्होंने 145 दिनों से पहले या उसके दौरान इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर आपको इस्तीफा देना है तो खुशी से करें।
यह दावा न करें कि आप कुछ खास कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की जमानत शर्तों के अनुसार, वे अपने कार्यालय नहीं जा सकते हैं या किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते। यह उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है, उन्हें अभी भी जवाब देना होगा।
रामलीला मैदान में, वे कभी अन्ना हजारे के साथ कांग्रेस के खिलाफ धरने पर बैठते थे और बाद में उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया।"
आबकारी घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग आरोप (Delhi excise policy scam) में पांच माह तक तिहाड़ जेल में बंद रहने के बाद 13 सितंबर को जमानत मिली। जिसके बाद उन्हेंने अपने इस्तीफे की घोषणा की।
