Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 फीसद से ज्यादा मरीज हो चुके ठीक : केजरीवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jul 2020 10:14 PM (IST)

    -केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट हुआ 70 फीसद के पार राज्य ब्यूरोनई दिल्ली मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने शिनवार को ट्वीट कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    70 फीसद से ज्यादा मरीज हो चुके ठीक : केजरीवाल

    राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य के 2 करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है। दिल्ली में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर पहली बार 70 फीसद के पार पहुंच गई है। इसके लिए सभी कोरोना वॉरियर्स बधाई के पात्र हैं। हालांकि, कोरोना को हराने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी। मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट कर यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की दर पहली बार 70.22 फीसद तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की दर भी अब 10.58 फीसद पर पहुंच गई है, जो पूर्व में 36.94 फीसद तक पहुंच गई थी।

    मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में काफी तेजी आई है। एक महीना पहले दिल्ली की जो स्थिति थी, उसमें काफी सुधार हुआ है। लॉकडाउन खुलने के बाद अचानक जिस तेजी से मरीज मिलना शुरू हुए थे। उससे विशेषज्ञ भी जून के आखिर तक 60 हजार एक्टिव केस होने की शंका जाहिर कर रहे थे, लेकिन अभी तक दिल्ली में सिर्फ 25 हजार एक्टिव केस हैं। यह सब लोगों की मेहनत का असर है। पूरा समाज, दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारें एक साथ आईं, तभी यह संभव हुआ है।

    उन्होंने कहा कि अभी हाथ पर हाथ रखकर बैठने का समय नहीं आया है। कोरोना से जंग इसी तरह जारी रखनी होगी और इससे बचाव के उपायों पर ध्यान देना होगा। वहीं दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन जब तक नहीं मिलती है, तब तक हम सभी इसके लिए दुआ ही कर सकते हैं।