Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली BJP अध्यक्ष का पलटवार, 'केजरीवाल की सही जगह जेल में'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 09:24 AM (IST)

    दिल्ली में 400 करोड़ रुपये के वाटर टैंकर घोटाले में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले के बाद आज भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने जवाबी हमला बोला है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में 400 करोड़ रुपये के वाटर टैंकर घोटाले में एसीबी द्वारा पू्र्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होने के बाद सियासत तेज गई है। केजरीवाल के इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले के बाद आज भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने जवाबी हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस घोटाले में केजरीवाल का नाम सामने आने के बाद उनकी सही जगह जेल है। यहां पर याद दिला दें कि 400 करोड़ रुपये के वाटर टैंकर घोटाले में खुद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लिया था। इसके लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को इसका जिम्मेदार ठहराते एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

    केजरीवाल के मंत्री का PM मोदी पर हमला, देश को तोड़ने वाले योगी कैसे?

    केजरीवाल ने इस दौरान यह कहा है कि, "मोदी जी, आपने वाड्रा के खिलाफ FIR नहीं की, सोनिया के खिलाफ FIR नहीं की, किसी घोटाले में FIR नहीं की। जिनका जिक्र कर कर के आप PM बने? सारी जांच एजेंसी आपके अंडर में हैं।

    400 करोड़ के टैंकर घोटाले में घिरी शीला ने किया AAP-BJP पर पलटवार

    सीबीआई, पुलिस और एसीबी सबको आपने मेरे पीछे छोड़ रखा है। मुझ पर सीबीआई रेड की, कुछ नहीं मिला।अब आपकी एफआईआर का स्वागत है।

    गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पर जांच रिपोर्ट की फाइल को दबाने का आरोप लगाया गया है। मामले में यह बात सामने आई है कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी।

    दूसरी शिकायत दिल्ली सरकार की ओर से शीला दीक्षित के खिलाफ की गई थी, विजेंद्र गुप्ता ने मुकदमा दर्ज होने के यह कहा है कि, "यह हमारी नैतिक जीत है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कामयाबी मिली है।