Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुआं छंटा, बरतें एहतियात

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 May 2018 08:18 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मालवीय नगर में लगी आग के दो दिन बाद धुआं तो लगभग खत्म हो गया है, लेकिन स्थ

    धुआं छंटा, बरतें एहतियात

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मालवीय नगर में लगी आग के दो दिन बाद धुआं तो लगभग खत्म हो गया है, लेकिन स्थानीय लोगों को सांस लेने में थोड़ी परेशानी हो रही है। पर्यावरण विशेषज्ञ एक-दो दिन तक अधिक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि मास्क लगाए रखें ताकि रबर के जलने से उत्पन्न धुआं शरीर के भीतर तक न जाने पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालवीय नगर में कोई भी एयर मॉनिट¨रग स्टेशन नहीं है, इसलिए वहां के वायु प्रदूषण का अधिकृत आंकड़ा मिलना संभव नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के पूर्व अपर निदेशक डॉ. एसके त्यागी कहते हैं कि इस तरह की आग का धुआं तो कुछ घंटे बाद छंट जाता है, लेकिन उसके प्रदूषक तत्व कई दिन तक वातावरण में मौजूद रहते हैं। इसलिए अस्थमा या सास के रोगी ही नहीं, सामान्य लोगों को भी मास्क लगाए रखना चाहिए। हवा की गति भी फिलहाल ज्यादा नहीं है। ऐसे में सब कुछ साफ होने में दो तीन दिन लग ही जाएंगे। रबर जलने पर उसका असर सामान्य वस्तुओं की तुलना में अधिक देर तक रहता है। हवा की गति कम होने और नमी बनी रहने से वातावरण में मौजूद प्रदूषक तत्व धीरे-धीरे खत्म होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner