Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी के साथ गर्मी में भी पराली जलाने पर लगाम, पंजाब-हरियाणा को CAQM का अल्टीमेटम

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 05:07 PM (IST)

    कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पंजाब और हरियाणा को पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। धान की कटाई के ...और पढ़ें

    Hero Image

    CAQM ने पंजाब और हरियाणा को पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। फाइल फोटो

    स्टेट ब्यूरो, नई दिल्ली। सख्त मॉनिटरिंग और जागरूकता की वजह से इस सीजन में पंजाब और हरियाणा में धान की पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। हालांकि, हाल के सालों में गर्मी के महीनों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे चिंतित कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पंजाब और हरियाणा को इसे रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है।

    अभी तक पराली जलाने पर सख्ती सिर्फ धान की कटाई के सीजन (अक्टूबर से नवंबर) तक ही थी। अब अप्रैल से मई तक चलने वाले गेहूं की कटाई के सीजन में भी खेतों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी।

    इस बारे में CAQM ने पंजाब और हरियाणा राज्य सरकारों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर रबी सीजन में भी खेतों में आग लगने से रोकने के लिए मॉनिटरिंग और एक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया है।

    पहली बार, इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैटेलाइट डेटा के आधार पर ऐसा कदम उठाया गया है। इंस्टीट्यूट 2022 से गेहूं की पराली जलाने की घटनाओं पर नजर रख रहा है।

    इसके डेटा के मुताबिक, इस साल अप्रैल और मई में पंजाब से खेतों में आग लगने के 10,207 और हरियाणा से 1,832 मामले सामने आए। दिल्ली में भी 49 मामले सामने आए। वहीं, मध्य प्रदेश में गेहूं की पराली जलाने की 34,429 और उत्तर प्रदेश में 14,398 घटनाएं दर्ज की गईं।