बीएसएफ की बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, महिला की मौत
जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली निजामुद्दीन थानाक्षेत्र स्थित लोधी फ्लाइओवर पर बुधवार सुबह बीएसएफ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : निजामुद्दीन थानाक्षेत्र स्थित लोधी फ्लाइओवर पर बुधवार सुबह बीएसएफ की बस ने स्कूटी सवार कर्मयोगी, उनकी पत्नी व बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में कर्मयोगी की पत्नी की मौत हो गई, जबकि वह और बेटी घायल हैं। हादसा कबूतरों को दाना डालने के लिए फ्लाईओवर पर रुकी कार के कारण हुआ। इसी कार को ओवरटेक करते समय स्कूटी सवार दंपती व उनकी बेटी बस की चपेट में आए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक (हेड कांस्टेबल) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मदनगीर में रहने वाले जमील आलम (39) कर्मयोगी हैं। बुधवार सुबह उनके पास स्कूल से फोन आया कि उनकी बेटी खुशी (7) की तबीयत खराब है। सुबह करीब 11 बजे वह पत्नी निलोफर (28) के साथ स्कूटी से खुशी को कनॉट प्लेस स्थित कलावती अस्पताल में चेकअप के लिए लेकर जा रहे थे। जमील आलम ने बताया कि वह ट्रैफिक से बचने और बेटी को जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए लेफ्ट साइड में स्कूटी चला रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर पर सामने उन्हें एक कार खड़ी दिखी। उसका चालक कबूतरों को दाना डाल रहा था। कार को ओवरटेक करते वक्त स्कूटी में बीएसएफ की बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह, उनकी पत्नी और बेटी स्कूटी से गिर गए। निलोफर बस के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जमील आलम व खुशी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जमील को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि बेटी की हालत स्थिर बनी हुई है।
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के मुताबिक बीएसएफ के हेड कांस्टेबल रमेश चंद शर्मा स्टाफ को लेकर बसे से तिगड़ी कैंप से प्रगति मैदान जा रहे थे। आरोपित बस चालक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की सूचना बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।
---------- दो साल की उम्र से गंभीर बीमारी से जूझ रही है बेटी
खुशी दो साल की उम्र से ही गंभीर बीमारी से जूझ रही है। अक्सर बेहोश हो जाती है। इसके चलते कनॉट प्लेस स्थित कलावती अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। --------- जानलेवा साबित हो रहे हैं पक्षी और दाना डालने वाले
मौके के गुजरने वाले लोगों व चश्मदीदों का कहना है कि लोधी फ्लाईओवर पर लोग अक्सर पक्षियों को दाना डालते हैं। यहां हर वक्त पक्षियों को जमावड़ा रहता है। कई बार पक्षी आपस में लड़ते हैं या उड़ते हुए दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट व कार के शीशे से टकरा जाते हैं। इसके चलते दोपहिया वाहन या कार अनियंत्रित हो जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।