Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NITI आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत का सुझाव, पश्चिमी विकास मॉडल छोड़ हरित अर्थव्यवस्था अपनाए भारत

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 06:50 AM (IST)

    नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने भारत को पश्चिमी विकास मॉडल को छोड़कर हरित अर्थव्यवस्था अपनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य के लिए यही सही मार्ग है। हरित अर्थव्यवस्था पर्यावरण को संरक्षित करने और सतत विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

    Hero Image

    नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि भारत की तीन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था की दिशा में बढ़ते कदमों के साथ हमें पश्चिम के विकास माडल का अनुसरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारे अधिकांश बुनियादी ढांचे का निर्माण अभी बाकी है, जिससे हमें शहरों, उद्योगों और आपूर्ति श्रृंखलाओं को स्वच्छ ऊर्जा और बायो इकोनामी के चारों ओर विकसित करने का अनूठा अवसर प्राप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुझाव दिया कि हमें हरित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना चाहिए। अमिताभ कांत सीईईडब्ल्यू के अध्ययन 'बि¨ल्डग ए ग्रीन इकोनामी फार विकसित भारत' के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अध्ययन में बताया गया है कि भारत संचयी हरित निवेशों में 360 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर सकता है और 4.8 करोड़ पूर्णकालिक समतुल्य नौकरियां सृजित करने की संभावना है।

    तकनीकी रूप से देश को बनाया सक्षम

    यह अध्ययन 2047 तक भारत के लिए सालाना 97.7 लाख करोड़ रुपये की हरित मार्केट की संभावनाओं का आकलन करता है। कांत ने यह भी कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे ने भारत को तकनीकी रूप से आगे बढ़ने में सक्षम बनाया है, जो कि सात वर्षों में संभव हुआ, जबकि यह दशकों में हो पाता।

    पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देश का हरित परिवर्तन सकारात्मक है, जो लाखों नौकरियां सृजित कर सकता है और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत बना सकता है। सीईईडब्ल्यू के अभिषेक जैन ने कहा कि हरित अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ना भारत के लिए आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगा।