Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में AAP विधायक के दफ्तर को खाली कराने की तैयारी, पुलिस और पार्टी कार्यकर्ता आमने-सामने 

    By dharmendra yadavEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 19 Nov 2025 11:18 AM (IST)

    दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा में आप विधायक मुकेश अहलावत के कार्यालय को खाली कराने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यालय को घेर लिया है, जिसके बाद कई कार्यकर्ता कार्यालय में जमा हो गए हैं। विधायक का कहना है कि यह कार्यालय उन्हें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आवंटित किया गया है और पिछले 10 सालों से चल रहा है।

    Hero Image

    आप विधायक मुकेश अहलावत को खाली कराया जा रहा है। फोटो- जागरण

    धर्मेंद्र यादव, बाहरी दिल्ली। सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक मुकेश अहलावत के शनि बाजार रोड स्थित कार्यालय को खाली कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में बुधवार सुबह विधायक कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरिकेडिंग और पुलिस की तैयारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यालय के भीतर जमे हुए हैं। इससे पहले पुलिस और बम स्क्वायड दस्ते ने कार्यालय की तलाशी ली।

    Delhi khabar (3)

    महिला एवं बाल विकास विभाग ने गत सात नवंबर को नोटिस जारी कर इस जगह को आंगनबाड़ी परियोजना का हिस्सा बताया और खाली करने को कहा था। जबकि, विधायक का कहना है कि यह कार्यालय विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी किया गया है। इसमें पिछले 10 साल से विधायक कार्यालय चल रहा है।