दिल्ली में AQI के 500 पार पहुंचते ही थाली लेकर सड़क पर उतरे AAP नेता, पुलिस ने प्रदर्शकारियों को किया डिटेन
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ सचिवालय के सामने आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध प्रदर्शन के दौरान, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर् ...और पढ़ें
-1765883623031.webp)
प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में आप नेताओं का प्रदर्शन।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए तत्काल उपायों की मांग की और कहा कि BJP सरकार प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जिससे राजनीतिक विवाद बढ़ गया। दिल्ली-एनसीआर में AQI 'अतिगंभीर' स्तर पर बना हुआ है, जबकि सरकार GRAP-4 प्रतिबंध लागू करने और अन्य कदमों का दावा कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने थाली-चम्मच बजाने को लेकर कहा कि हमने वही तरीका इस्तेमाल किया, जैसा पीएम मोदी ने लॉकडाउन में बताया था। मोदी जी ने कोरोना को भगाने के लिए थाली बजवाई थी, वैसे ही हमने थाली बजाकर कहा कि प्रदूषण भाई तुमको जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार को अब एक्यूआई पर काम करना होगा और यह सीखना होगा कि एक्यूआई क्या है?
उन्होंने कहा किभाजपा सरकार एक्यूआई निगरानी केंद्रों पर फर्जीवाड़ा कर रही है। निगरानी केंद्रों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जंगलों के अंदर नए निगरानी केंद्र लगाए जा रहे हैं, ताकि प्रदूषण का स्तर कम दिखे। नकली यमुना भी बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को समझना चाहिए कि फर्जीवाड़े से प्रदूषण कम नहीं होगा, क्योंकि सरकार की नाक के नीचे दिन-रात निर्माण कार्य चल रहा है। भाजपा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से भी हमारा सवाल है कि वे कृत्रिम वर्षा कराने वाले थे, लेकिन अभी तक तो नहीं हुई?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।