Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचुनाव में जीत से गदगद केजरीवाल, सामने आए दिग्गज नेताओं के बयान; सेमी-फाइनल के बाद अब फाइनल की तैयारी

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 04:03 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में शानदार जीत हासिल की है। इस जीत से ...और पढ़ें

    Hero Image

    गुजरात और पंजाब में एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आप को मिली जीत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। इस जीत के बाद पार्टी में जबर्दस्त उत्साह है और वरिष्ठ नेता गदगद नजर आ रहे हैं। पार्टी मुख्यालयों में कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हुए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है।

    पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश: केजरीवाल

    उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज्यादा वोट दिया है। गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है। दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं। इन दोनों का एक ही मकसद था- 'आप' को हराना। लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया।

    पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विपक्ष के लोग लुधियाना उपचुनाव को सेमी-फाइनल बता रहे थे। AAP ने सेमी-फाइनल जीत लिया है और अब भगवंत मान जी के नेतृत्व में फाइनल भी जीतेंगे। ये जीत आम आदमी पार्टी के काम की राजनीति की जीत है।

    उन्होंने कहा कि विसावदर में गोपाल इटालिया जी की जीत पर उन्हें भी बधाई देता हूं। वो शेर हैं जो अब गुजरात विधानसभा में दहाड़ेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दे उठायेंगे।

    वो गोपाल को ख़रीद कर दिखाए: गोपाल राय

    दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी ने विसावदर के निर्वाचित विधायक से इस्तीफ़ा दिलवा कर, डेढ़ साल तक उपचुनाव नहीं होने दिया था, जिससे वहां विकास का काम ठप रहा। अरविंद केजरीवाल जी ने विसावदर की जनता के सामने गोपाल इटालिया जी को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी को कहा था कि वो गोपाल को ख़रीद कर दिखाए, जिस पर जनता ने विश्वास किया और गोपाल जी को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

     

    उन्होंने कहा कि लुधियाना की जीत भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस तरह सभी शक्तियां AAP को हराने में लगी थीं, तब लोगों द्वारा AAP को समर्थन देने से साबित हो गया कि जनता AAP के कामों के साथ है।

    राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश है: मान

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां। बड़ी लीड से मिली यह जीत इस बात का साफ संकेत है कि राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना किसी भेदभाव और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान पंजाबियों से किए गए हर एक वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। संजीव अरोड़ा जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद। साथ ही, इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत करने वाली पूरी लीडरशिप और वॉलंटियर्स की टीम को भी बहुत-बहुत बधाई।