Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव रोकने के लिए तैयार हो रहा हाईटेक सिस्टम, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

    दिल्ली पीडब्ल्यूडी मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक नया प्रबंधन सिस्टम स्थापित कर रहा है। यह सिस्टम वास्तविक समय की निगरानी और तत्काल अलर्ट जारी करने की सुविधा देगा। इसमें पंप हाउस की ऑनलाइन निगरानी के लिए SCADA सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा, जिससे अधिकारियों को किसी भी खराबी की सूचना तुरंत मोबाइल पर मिल सकेगी।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 25 Jun 2025 11:15 AM (IST)
    Hero Image

    राज्य ब्यूराे, जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए वास्तविक समय की निगरानी और तत्काल अलर्ट जारी करने की सुविधा वाला एक नया मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित कर रहा है। मध्य दिल्ली क्षेत्र में यह अंडरपास कनाट प्लेस को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से जोड़ता है और लगभग हर मानसून सीजन में भारी जलभराव के लिए बदनाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विभाग यहां तकनीक के उपयाेग की योजना बना रहा है, जिसमें अन्य पहलुओं के अलावा पंप हाउस में किसी भी खराबी या टूटने की स्थिति में अधिकारियों को तत्काल अलर्ट जारी करने की सुविधा शामिल होगी।

    वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साइट पर पंप हाउस की आनलाइन निगरानी के लिए एससीएडीए सॉफ्टवेयर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, ताकि पंप हाउस के अंदर की गतिविधियों के बारे में वास्तविक समय की जानकारी नियंत्रण कक्ष को भेजी जा सके और रिकार्ड भी की जा सके।

    हर साल लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मुख्यालय में एक विशेष बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित होता है, जहां से अधिकारी स्थिति की निगरानी करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जलभराव स्थल के प्रभारी के मोबाइल नंबरों पर एक एप्लीकेशन भी इंस्टाल किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत मैसेज के जरिए दी जा सके। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल डीजेबी द्वारा जल उपचार संयंत्रों की स्थिति की निगरानी के लिए किया जाता है।