Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांडा व अरुणा के खिलाफ चार्जशीट तैयार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Oct 2012 09:48 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

    पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस को गोपाल कांडा व उसकी मैनेजर अरुणा चड्ढा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल गए हैं। पुलिस ने करीब चार सौ पेज की चार्जशीट तैयार की है। संभावना है कि शुक्रवार को चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। पुलिस ने चार्जशीट में स्त्री रोग विशेषज्ञ की उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि गीतिका शर्मा के गर्भवती होने के बाद उसका गर्भपात भी कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी की मानें तो कांडा के खिलाफ जांच अस्सी प्रतिशत पूरी हो चुकी है। कांडा के 11 दिन भूमिगत रहने के दौरान की गई छापेमारी में ही पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लगे। सूत्रों की मानें तो गीतिका पर दबाव बनाने एवं मानसिक प्रताड़ना संबंधी दस्तावेज व पुलिस का गवाह बने एमडीएलआर के कर्मचारी मंदीप के खुलासे से कांडा पर शिकंजा कसने में पुलिस को खासी कामयाबी मिली। मंदीप ने जहां गीतिका और कांडा के संबंधों का खुलासा किया, वहीं ईमेल व अन्य दस्तावेजों ने साबित किया कि कांडा किसी भी सूरत में गीतिका को अपनी कंपनी से अलग नहीं होने देना चाहता था। यहां तक कि गीतिका को उसने बीएमडब्ल्यू गाड़ी दे रखी थी। उसके नाम पर कुछ संपत्तिायां भी की थीं। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी बताते हैं कि पूछताछ के दौरान जब कांडा को वह सभी दस्तावेज दिखाए गए तो उसका चेहरे का रंग बदल गया था। कांडा ने भी माना था कि यदि वह भूमिगत नहीं होता तो इतने सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगते।

    हालांकि गीतिका शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में जिस अंकिता का जिक्र किया था। पुलिस उससे अब तक पूछताछ नहीं कर सकी है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अंकिता पूछताछ के लिए सिंगापुर से दिल्ली नहीं आई। वह इस मामले की अहम कड़ी हो सकती है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में उसे कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं।

    अब जांच से संतुष्ट हैं गीतिका के परिजन

    गीतिका के परिजनों को पूरा यकीन है कि उन्हें न्याय मिलेगा। कांडा को उसके किए की सजा कानून देगा। कभी पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाने वाले गीतिका के परिजन अब जांच से संतुष्ट हैं। गीतिका के भाई अंकित शर्मा का कहना है कि गोपाल कांडा व उसकी कर्मचारी अरुणा चड्ढा की वजह से उनकी बहन की जान गई। दोनों ने गीतिका को इस कदर डरा दिया कि उसे जान देने पर मजबूर होना पड़ा। फोन व ईमेल पर उसे धमकियां दी गई। यहां तक कि दुबई में नौकरी कर रही गीतिका को दोनों ने वहां जाकर धमकाया। फर्जीवाड़े व डरा धमका कर उसे वापस आने पर मजबूर किया।

    क्या था मामला

    चार अगस्त की देर रात पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने उत्तार पश्चिम जिले के अशोक विहार स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी थी। मौके से पुलिस ने दो पेज का सुसाइड नोट बरामद किया था। इस नोट में गीतिका ने अपनी मौत के लिए एमडीएलआर के मालिक गोपाल कांडा व मैनेजर अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था। कांडा पर लड़कियों के पीछे भागने व अपने शोषण का आरोप भी गीतिका ने लगाया था। गीतिका की मां की शिकायत पर भारत नगर थाना पुलिस ने पांच अगस्त को कांडा व अरुणा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, जान से मारने की धमकी देने, षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने साक्ष्य नष्ट करने व आइटी एक्ट की धारा 66 भी लगा दी थी।

    पुलिस के पास जांच में आए सबूत

    1. गीतिका का दो पेज का सुसाइड नोट।

    2. कांडा व अरुणा की दो बार दुबई यात्रा का ब्योरा, गीतिका इस दौरान वहीं पर थी।

    3. गीतिका को अलबशीर नामक फर्जी आइडी से भेजी गई धमकी भरी ईमेल की कॉपी व ईमेल एकाउंट बनाने में प्रयुक्त एमडीएलआर कंपनी के कंप्यूटर की हार्ड डिस्क।

    4. सनडेल एजुकेशनल सोसायटी व एकेजी कंपनी के दस्तावेज जिनमें गीतिका को पदाधिकारी बनाया गया।

    5. एमडीएलआर कंपनी व कांडा के निजी कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क।

    6. गीतिका का नियुक्ति पत्र जिसमें उसे हर शाम कांडा के पास जाकर रिपोर्ट करने की शर्त का उल्लेख है।

    7. गीतिका को अरुणा व कांडा द्वारा भेजे गए एक हजार से अधिक एसएमएस व ईमेल का ब्योरा।

    8. गीतिका, कांडा व अरुणा के बीच बातचीत के मोबाइल कॉल डिटेल्स।

    9. कंपनी के कर्मचारी का कोर्ट में दिया गया 164 का बयान।

    पुलिस को अभी जिनकी है तलाश

    1. गीतिका को कंपनी द्वारा दिया गया मोबाइल फोन, जिसे उसने नौकरी छोड़ने के बाद लौटा दिया था।

    2. कांडा के दो मोबाइल फोन, जिनके सिमकार्ड कंपनी कर्मचारियों के नाम पर जारी थे।

    3. अरुणा का एमडीएलआर कंपनी का मोबाइल फोन।

    गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में अब तक

    5 अगस्त- गीतिका का शव बरामद, गोपाल व अरुणा के खिलाफ मामला दर्ज, देर रात कांडा ने हरियाणा के गृह राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया।

    7 अगस्त - अरुणा चड्ढा और गोपाल कांडा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी।

    8 अगस्त- अरुणा चड्ढा गिरफ्तार।

    8 अगस्त - रोहिणी कोर्ट में जज के सामने गीतिका के माता-पिता, भाई व एमडीएलआर कंपनी के कर्मचारी मंदीप के कलमबंद बयान दर्ज।

    16 अगस्त- रोहिणी कोर्ट से कांडा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी।

    17 अगस्त- दिल्ली हाईकोर्ट से कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज।

    18 अगस्त- तड़के चार बजे कांडा का उत्तार पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आत्मसमर्पण।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner