Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कलाकारों ने पेश की अफ्रीकी कला-संस्कृति की झलक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Jun 2012 08:50 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पारंपरिक परिधानों से सजे अफ्रीकी कलाकारों ने जब मंच पर अलग-अलग अंदाज में प्रस्तुति दी तो सभागार में बैठे दर्शक इस अनूठी प्रस्तुति से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए। आइसीसीआर द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में अफ्रीका के छह देशों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस संगीत कार्यक्रम में अफ्रीका के जांबिया, घाना, सूडान, सेनेगल, जैसे देशों के म्यूजिक एंड डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान कई नए वाद्य यंत्रों के सुरों को सुनने का मौका मिला तो नए पहनावे आकर्षक रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियां के निर्धन देशों में शुमार अफ्रीकी देशों की अर्थव्यवस्था चाहे कितनी भी लचर हो, कला व संस्कृति के लिहाज से वे काफी धनी हैं। कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने कुछ ऐसा ही महसूस किया। अफ्रीकी देशों के कलाकारों की ऐसी प्रस्तुति दर्शकों ने शायद ही इससे पहले देखी हो। इस मौके पर सूडान के लोक नृत्य का एक बैंड भी शामिल हुआ जिसने अपने देश की संस्कृति को दर्शकों के सामने मोहक अंदाज में प्रस्तुत किया।

    इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से भारत और अफ्रीकी देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि राजधानी के बाद अब इन कलाकारों के कार्यक्रम का आयोजन देश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा जिसमें जम्मू, वाराणसी, अहमदाबाद, छत्तीसगढ़ सहित हरिद्वार शामिल हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर