सेक्स रैकेट में लिप्त छह विदेशी युवतियां गिरफ्तार
...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता :
राजधानी में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर क्राइम ब्रांच ने छह उजबेकिस्तानी युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियों में एक दलाल भी शामिल है। महिला दलाल करीब तीन साल से दिल्ली में रहकर सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी। पकड़ी गई युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आती थीं। एक युवती ने किसी भारतीय युवक से पेपर मैरिज भी कर रखी थी जिसके चलते उसे मल्टीपल वीजा हासिल था। महिला दलाल एक युवती का रातभर का बीस से तीस हजार रुपये वसूलती थी। बैले डांस व पार्टियों के लिए ग्राहक से एक लाख रुपये तक वसूले जाते थे। ज्ञात हो समय-समय पर राजधानी में विदेशी युवतियां सेक्स रैकेट में पकड़ी जा रही हैं। गत वर्ष करीब एक दर्जन युवतियों को पकड़ा गया था, जिनमें अधिकतर उजबेकिस्तान की थीं।
क्राइम ब्रांच उपायुक्त संजय जैन के अनुसार दक्षिण दिल्ली में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की सूचना मिली। अतिरिक्त उपायुक्त जॉय टिर्की की देखरेख में इंस्पेक्टर आरती शर्मा व हेड कांस्टेबल अमित तौमर की टीम ने फर्जी ग्राहक की मदद से एक भारतीय दलाल के माध्यम से सौदा पक्का किया। 29 मई को टीम ने छत्तरपुर एक्सटेंशन में एक फार्म हाउस के समीप से छह विदेशी युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी युवतियां उजबेकिस्तान की रहने वाली हैं।
पूछताछ में सामने आया कि उजबेकिस्तान की रहने वाली गुलनाज (33) दलाल की भूमिका निभाती थी। वह वर्ष 2009 से भारत में है। मेडिकल आधार पर वह अपना वीजा बढ़वाती आ रही थी। गुलनाज ने छत्तरपुर एक्सटेंशन में 14 हजार रुपये महीने पर फ्लैट किराए पर ले रखा था। इसके अलावा उजबेकिस्तान से आने वाली युवतियों के लिए उसने बसंत विहार में भी एक फ्लैट किराए पर ले रखा था। टूरिस्ट वीजा पर आने वाली युवतियों के ठहरने एवं उनके लिए ग्राहक तलाशने का जिम्मा गुलनाज ही संभालती थी। युवतियों को वह वीकेंड पार्टी, बैले डांसिंग के अलावा शिमला, जयपुर व गोवा आदि स्थानों पर भी भेजती थी। इसकी एवज में लाखों रुपये वसूले जाते थे।
गुलनाज अपनी पसंदीदा युवती की किसी भारतीय युवक से पेपर मैरिज भी करवा देती थी। जिससे उसे भारत आने जाने के लिए वीजा लेने में ज्यादा दिक्कत न हो। युवतियां टूरिस्ट वीजा लेकर 3 से 6 महीने तक दिल्ली में रुकती थीं। कुछ समय के लिए स्वदेश लौटने के बाद युवतियां वापस गुलनाज के पास लौट आती थीं।
पुलिस को छापे के दौरान कई ऐसी युवतियों के दस्तावेज भी मिले हैं जो अपने देश लौट चुकी हैं। इन सभी युवतियों की जानकारी चाणक्यपुरी स्थित उजबेक दूतावास को दे दी गई है। जिससे उन्हें आगे देश में आने का वीजा न मिल सके। धंधे में लिप्त भारतीय दलाल की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।