Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे के लिए बंद होगा नेहरू प्लेस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 31 May 2012 02:22 AM (IST)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता :

    पेट्रोल सहित अन्य चीजों की कीमतों में वृद्धि को लेकर बृहस्पतिवार को आहूत भारत बंद को राजधानी के लगभग सभी बाजारों का समर्थन मिला है। जहां सभी थोक बाजार बंद रहेंगे, वहीं आइटी हब नेहरू प्लेस में कारोबारी दो घंटे तक दुकानें बंदकर विरोध दर्ज कराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर अग्रवाल ने बताया कि नेहरू प्लेस के कारोबारी महंगाई के विरोध में भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन बाजार की आवश्यकताओं को देखते हुए यहां पर दुकानें सिर्फ दस बजे से 12 बजे के बीच बंद होंगी। इसके बाद व्यापारी अपनी दुकानों के आगे काला झंडा लगाएंगे, साथ ही काली पट्टी भी बांधेंगे।

    दिल्ली स्टूल टूल्स एंड हार्डवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय में अनाज मार्केट, कागज मार्केट, सभी हार्डवेयर मार्केट सहित पुरानी दिल्ली की 70 से अधिक एसोसिएशनों की बैठक हुई। जिसमें दुकानें बंद कर भारत बंद को समर्थन देने का फैसला किया गया। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सदर बाजार की सभी मार्केटों में दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली किराना कमेटी के महासचिव ललित गुप्ता, टैंक रोड मार्केट एसोसिएशन, करोलबाग के अध्यक्ष सतवंत सिंह ने कहा कि चांदनी चौक, खारी बावली, करोलबाग सहित सभी प्रमुख बाजार बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। व्यापारियों का कहना है कि एक दिन का बंद तो सांकेतिक है। अगर महंगाई पर काबू नहीं किया गया तो व्यापारी लंबा आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner