प्रकृति व मानव भाव भंगिमाओं का खूबसूरत चित्रण
नई दिल्ली, जासं : राजधानी में इन दिनों चित्रकला प्रदर्शनी का दौर चल रहा है। जहां कई कलाकार अपना हुनर दिखाने को बेताब हैं, वहीं कला प्रेमी भी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ललित कला अकादमी में आयोजित मेनी इन बॉडी..वन इन सोल नामक चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन में मशहूर निर्देशक मुजफ्फर अली ने भी शिरकत की और चित्रकारों की कला को सराहा।
इस प्रदर्शनी में कुल 32 कलाकारों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया। सभी पेंटिंग एक से बढ़कर एक थीं, जिन्हें देखने के लिए कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। चित्रों में वाटर कलर के गहरे और फीके रंगों का बेहतरीन प्रयोग किया गया। इस प्रदर्शनी में भगवान बुद्घ के चित्र सहित प्रकृति व मानव भाव भंगिमाओं का खूबसूरती के साथ चित्रण किया गया है। इस दौरान निर्देशक मुजफ्फर अली ने कलाकारों से बातचीत की व उनके चित्रों की खूब तारीफ की। दो नवंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में लोगों ने कलाकारों की खूबसूरत चित्रकारी का आनंद लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।