नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं लगेगा पार्किंग चार्ज, बस अपनाए ये तरीका; नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट पर 25 जून से नई पार्किंग व्यवस्था लागू होगी। अब यात्रियों को छोड़ने वाले सभी वाहनों को 8 मिनट तक मुफ्त पार्किंग मिलेगी। इसका उद्देश्य भीड़ और जाम को कम करना है। यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों को पिकअप लेन में जाने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें सामान्य पार्किंग में शुल्क देकर खड़ा करना होगा। 8 मिनट से अधिक रुकने पर शुल्क लगेगा, जो 50 रुपये से 500 रुपये तक होगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग नियमों को लेकर किया गया बदलाव।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ नई पार्किंग व्यवस्था 25 जून (बुधवार) से लागू होगी।
अब यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले सभी वाहनों को पहले 8 मिनट के लिए मुफ्त पार्किंग मिलेगी। इससे अधिक समय के लिए उन्हें शुल्क देने होंगे।
यात्रियों को लेने आने वाले वाहन पिकअप लेन में नहीं आ सकेंगे
यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों को पिकअप लेन में आने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को सामान्य या वीआईपी पार्किंग में ही खड़ा करना होगा और इसके लिए पार्किंग की समय सीमा अनुसार निर्धारित शुल्क देना होगा।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ लगने वाले जाम की समस्या को कम करना, भीड़भाड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को पिकअप और ड्राप-आफ प्रक्रिया में तेज़ी लाने में मदद करना है।
तीनों लेने पर सिर्फ यात्रियों को छोड़ने वाले वाहन ही आएंगे
अभी दोनों तरह के वाहन लेन में पहुंचते थे। अब अजमेरी गेट की ओर बने तीनों लेन में सिर्फ यात्री को छोड़ने वाले वाहन प्रवेश करेंगे। अपने निजी वाहन से आने वालों को ही 8 मिनट तक की छूट थी।
कैब व टैक्सी को यह छूट नहीं मिलती थी। अब सभी वाहनों को यह छूट मिलेगी। यदि कैब व टैक्सी वाले भी यात्री को उतारकर स्टेशन परिसर से बाहर चले जाते हैं तो उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।
8 मिनट से अधिक रुकने वाले वाहनों से वसूला जाने वाला शुल्क
- 8 से 15 मिनट तक रुकने पर: 50 रुपये
- 15 से 30 मिनट तक रुकने पर: 200 रुपये
- 30 मिनट से अधिक रुकने पर: 500 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।