Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज से अगर अपनाया ये नियम, तो फ्री मिलेगी पार्किंग की सुविधा

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 12:00 PM (IST)

    New Delhi Railway Station parking: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट पर 25 जून से नई पार्किंग व्यवस्था लागू होगी। अब यात्रियों को छोड़ने वाले सभी वाहनों को 8 मिनट तक मुफ्त पार्किंग मिलेगी, जिसके बाद शुल्क लगेगा। यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों को पिकअप लेन में जाने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें सामान्य पार्किंग में शुल्क देकर खड़ा करना होगा। इस बदलाव का उद्देश्य भीड़भाड़ और जाम को कम करना तथा यात्रियों के लिए प्रक्रिया को तेज करना है। सभी प्रकार के वाहनों, जिनमें कैब भी शामिल हैं, को यह 8 मिनट की छूट मिलेगी यदि वे यात्री को उतारकर तुरंत निकल जाते हैं।  

    Hero Image

    फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।New Delhi Railway Station parking: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ नई पार्किंग व्यवस्था 25 जून (बुधवार) से लागू होगी। अब यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले सभी वाहनों को पहले 8 मिनट के लिए मुफ्त पार्किंग मिलेगी। इससे अधिक समय के लिए उन्हें शुल्क देने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों को पिकअप लेन में आने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को सामान्य या वीआईपी पार्किंग में ही खड़ा करना होगा और इसके लिए पार्किंग की समय सीमा अनुसार निर्धारित शुल्क देना होगा।

    उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ लगने वाले जाम की समस्या को कम करना, भीड़भाड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को पिकअप और ड्राप-ऑफ प्रक्रिया में तेज़ लाने में मदद करना है।

    अभी दोनों तरह के वाहन लेन में पहुंचते थे। अब अजमेरी गेट की ओर बने तीनों लेन में सिर्फ यात्री को छोड़ने वाले वाहन प्रवेश करेंगे। अपने निजी वाहन से आने वालों को ही 8 मिनट तक की छूट थी।

    कैब व टैक्सी को यह छूट नहीं मिलती थी। अब सभी वाहनों को यह छूट मिलेगी। यदि कैब व टैक्सी वाले भी यात्री को उतारकर स्टेशन परिसर से बाहर चले जाते हैं तो उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

    8 मिनट से अधिक समय तक रुकने वाले वाहनों से वसूला जाने वाला शुल्कः-

    1. 8-15 मिनट: ₹50
    2. 15-30 मिनट: ₹200
    3. 30 मिनट से अधिक: ₹500
    comedy show banner