Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी शोध को बढ़ावा: दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, शोधार्थियों को हर महीने मिलेंगे 75,000 रुपये की मानदेय

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 11:11 PM (IST)

    दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति का द्वितीय संस्करण हिंदी में मौलिक शोध को बढ़ावा देने के लिए शुरू हो गया है। राजनीति, समाज, अर्थनीति और कूटनीति में शोध के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image

    दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के दायरे को ध्यान में रखते हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों का चयन किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अपनी भाषा हिंदी में मौलिक शोध को बढ़ावा देने के लिए दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के द्वितीय संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के अंतर्गत राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थनीति और कूटनीति आदि में मौलिक शोध कराने के लिए शोधार्थियों से आवेदन आमंत्रित करने की तिथि घोषित कर दी गई है। आवेदन आरंभ हो चुके हैं और अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2026 है। आवेदन केवल आनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदनकर्ताओं को संबंधित विषय पर हजार शब्दों में एक सिनाप्सिस भेजना होगा। इसके आधार पर दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के सम्मानित निर्णायक मंडल मंथन कर विषय और शोधार्थी का चयन करेंगे। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित विषय पर शोधार्थी को कम से कम छह महीने और अधिकतम नौ महीने के लिए दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति दी जाएगी।

    दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार हर महीने 75,000 रु. मानदेय दिए जाने का प्रावधान है। दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के दौरान चयनित शोधार्थी को हर तीन महीने पर अपने कार्य की प्रगति रिपोर्ट विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के अंतर्गत किए गए शोधकार्य के प्रकाशन में दैनिक जागरण सहायता करेगा। पुस्तक पर शोधार्थी का सर्वाधिकार सुरक्षित रहेगा।

    दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के दायरे को ध्यान में रखते हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों का चयन किया गया है। चयन मंडल में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष प्रो. हीरामन तिवारी, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा. हिना सिंह और भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के प्रोफेसर प्रमोद कुमार हैं। इन तीन के अलावा दैनिक जागरण के प्रतिनिधि भी रहेंगे।

    क्लिक करें:- दैनिक जागरण ज्ञानवृत्ति के आवेदन फार्म, नियम और शर्तों के लिए लॉग इन करें