Indian Railway News: रेल यात्री ध्यान दें, रविवार को 4 घंटे के लिए कई ट्रेनों की आवाजाही रहेगी बाधित
Indian Railway News अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को अंबाला व कुरुक्षेत्र के बीच लगभग 30 मिनट तक रोककर चलाने का फैसला किया गया है। छह फरवरी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Railway News: दिल्ली मंडल के घरौंडा-बजीदा जटां रेलवे स्टेशन के बीच पुल पर गार्डर लगाने के काम के चलते रविवार को चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित होगी, जिससे लोगों को परेशानी स्वाभाविक है। दरअसल, फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला छावनी पर समाप्त होगी। इसी स्टेशन से यह ट्रेन वापसी दिशा में चलेगी। वहीं, नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली तक चलेगी और यहीं से नांदेड़ के लिए रवाना होगी। खजुराहो-कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन से आगे नहीं जाएगी। वापसी दिशा में भी यह ट्रेन पानीपत से रवाना होगी। कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रोकने का भी फैसला किया गया है, जिससे इन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने में देरी होगी। अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को अंबाला व कुरुक्षेत्र के बीच लगभग 30 मिनट तक रोककर चलाने का फैसला किया गया है। छह फरवरी को बांद्रा से चलने पश्चिम एक्सप्रेस दोपहर दो बजे रवाना होगी। नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत के बीच 60 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
कोहरे के चलते देरी से चल रही हैं ट्रेनें
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे का असर कम तो हुआ है, लेकिन ट्रेनों का देरी से चलना जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहारी, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों से आ रही ट्रेनें देरी से चल रही है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो जाएगा।
देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें
- हजूर साहिब नांदेड़-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस-1.48 घंटे
- इस्लामपुर-नई दिल्ली त्योहार विशेष-25 मिनट
- त्रिवेंद्रम सेंट्रल-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस-1.39 घंटे
- जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-19 मिनट
- चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-23 मिनट
- मुंबई सीएसएमटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-1.01 घंटे
- चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस-51 मिनट
- अहमदाबाद-पुरानी दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस-1.41 घंटे
- बठिंडा-पुरानी दिल्ली त्योहार विशेष-37 मिनट
- भुज-बरेली त्योहर विशेष-16 मिनट
- हावड़ा-बाड़मेर त्योहर विशेष-38 मिनट
- जयपुर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस-21 मिनट
- अमृतसर-मुंबई गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस-1 घंटा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।