Delhi Weather Forecast: अगले सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, मिलेगी ठंड से राहत
Delhi Weather Forecast जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर तो खत्म हो गया लेकिन अभी तीन चार दिन ठंडक भरे ही रहेंगे। तापमान भी ज्यादा नहीं बढ़ेंगे। उत्तर पश्चिमी हवा के साथ पहाड़ों की ठंडी हवा भी ठिठुरन बनाए रखेगी।

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर देखा गया है। ठंड के चलते लोगों ने कंपकंपी महसूस की, वहीं शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी था, लेकिन इससे सड़कों पर आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं स्काईमेट वेदर का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर तो खत्म हो गया, लेकिन अभी तीन चार दिन ठंडक भरे ही रहेंगे। तापमान भी ज्यादा नहीं बढ़ेंगे। उत्तर पश्चिमी हवा के साथ पहाड़ों की ठंडी हवा भी ठिठुरन बनाए रखेगी।
दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ी ठिठुरन
राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई हल्की बारिश के बाद शुक्रवार को तेज हवा चलने से तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली, जिससे एक तरफ प्रदूषण के स्तर में गिरावट हुई तो दूसरी तरफ ठिठुरन फिर बढ़ गई। तेज हवा के चलते शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआइ 133 दर्ज हुआ। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन चार दिन तापमान कम ही रहने का पूर्वानुमान है।
शुक्रवार को सुबह धूप ने दिल्लीवासियों को सर्दी से राहत प्रदान की। हालांकि, बीच-बीच में बादल भी छाए और हवा भी चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 23.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बृहस्पतिवार को यह सामान्य से चार डिग्री अधिक 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। हवा में नमी का स्तर 56 से 100 फीसद रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय कोहरा होगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 व 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। कुल मिलाकर रुक-रुक कर मौसम में इस तरह का बदलाव आता रहेगा, लेकिन शीत लहर का दौर समाप्त हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।