दिल्ली पुलिस के एसीपी संकेत को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार
हादसे में जान गंवाने वाले संकेत कौशिक अजेमर (राजस्थान) के रहने वाले थे और दक्षिण-पश्चिम जिले में बतौर एसीपी ट्रैफिक तैनात थे।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों रजोकरी फ्लाईओवर के पास दिल्ली पुलिस के एसीपी संकेत कौशिक को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक अमित मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। वहीं, जिस गाड़ी से टक्कर मारी गई वह टाटा 407 नागल देवत में रहने वाले एक शख्स की है। आरोपित अमित महिपालपुर से रजोकरी की तरफ जा रहा था तब रजोकरी फ्लाईओवर से यू टर्न लेते वक्त उसने उसने एसीपी को टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी जानें
- जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चालक की पहचान की।
- हादसे में जान गंवाने वाले संकेत कौशिक अजेमर (राजस्थान) के रहने वाले थे और दक्षिण-पश्चिम जिले में बतौर एसीपी ट्रैफिक तैनात थे।
- 25 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे वह रजोकरी फ्लाईओवर के पास यातायात व्यवस्था को संभाल रहे थे।इसी दौरान गुरुग्राम की ओर से आए तेज रफ्तार टाटा-407 ने उन्हें रौंद दिया।
- वारदात के बाद बजाए चालक वाहन को रोकने की बजाय मौके से फरार हो गया।
ऐसे हुई पहचान
- दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर एमसीडी टोल टैक्स बूथ से घटना के आसपास वाले समय पर गुजरने वाले 50 टैंपो की पहचान कर उनकी जांच की।
- एमसीडी टोल टैक्स बूथ से धौला कुआं के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों से इसी कलर के 300 से ज्यादा टैंपो की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग की गई।
- आइजीआई एयरपोर्ट कार्गो से ऐसे 52 टैंपो की जांच की गई।
- उस समयावधि में गुजरने वाले राहगीरों से सुराग की तलाश में घटनास्थल व एमसीडी टाेल बूथ पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।