Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP नेता दुर्गेश पाठक ने लगयाा आरोप, भाजपा सत्तासीन MCD में हुआ चारा घोटाला

    AAP नेता दुर्गेश पाठक का कहना है कि सरकारी गौशालाओं में तीन-चार दिन का चारा ही बचा है जबकि दिल्ली सरकार अपने हिस्से के पैसे का हर साल भुगतान करती आई है।

    By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 31 Jul 2020 09:10 AM (IST)
    AAP नेता दुर्गेश पाठक ने लगयाा आरोप, भाजपा सत्तासीन MCD में हुआ चारा घोटाला

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली के तीनों नगर निगम (Municipal Corporation) पर चारा घोटाला करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक (Aam Aadmi Party leader Durgesh Pathak) ने कहा कि भाजपा चुनाव के समय लोगों को गाय के नाम पर लड़ाती है और वोट मांगती है, लेकिन भाजपा शासित एमसीडी ने भ्रष्टाचार करके गायों के हिस्से का धन भी डकार लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी चार सरकारी गौशालाओं के रख-रखाव और गायों के चारे के लिए बकाया पैसे का भुगतान नहीं कर रही है। जानकारी मिली है कि सरकारी गौशालाओं में तीन-चार दिन का चारा ही बचा है,  जबकि, दिल्ली सरकार अपने हिस्से के पैसे का हर साल भुगतान करती आई है।

    उन्होंने बताया कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने 2019-20 में 11 करोड़, 2018-19 में 10.5 करोड़ और 2017-18 में भी 10.5 करोड़ का भुगतान किया, लेकिन एमसीडी ने अपने हिस्से के 30 करोड़ रुपये अभी तक नहीं दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी ने भ्रष्टाचार करके गायों के हिस्से का धन का डकार लिया।

    दुर्गेश पाठक ने यह भी बताया कि गाय आश्रय के प्रभारियों ने पैसा नहीं मिलने पर पशुओं को सड़क पर छोड़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 25,000 मवेशी भोजन की कमी से परेशान हैं। जिस प्रकार कोरोना महामारी ने दिल्ली के निवासियों का जीवन तबाह कर दिया है, उसी प्रकार, इस भोजन की कमी ने बेसहारा पशुओं के लिए बहुत कष्ट पैदा कर दिए हैं।

    बता दें कि आम आदमी पार्टी के  इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भाजपा की ओर से इसका जवाब दिया जाएगा। यहां पर यह जानना जरूरी है कि पिछले कई सालों से तीनों नगर निगमों पर भाजपा का शासन है।