Delhi Weather Forecast News Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Weather Forecast News Update मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और कहीं मध्यम स्तर की तो कहीं भारी बारिश होगी।
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Delhi Weather Forecast News Update: मानसून की सक्रियता के बीच दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश की पूरी संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और कहीं मध्यम स्तर की तो कहीं भारी बारिश होगी। प्रादेशिक पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून ट्रफ अभी दिल्ली एनसीआर के आसपास ही बना हुआ है। अरब सागर से दक्षिणी पश्चिमी और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा भी आ रही है। लिहाजा, बृहस्पतिवार को भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हो सकती है।
वहीं, इससे पहले पिछले कई दिनों से बारिश के लिए तरस रहे दिल्ली वासियों का इंतजार बुधवार को पूरा हो गया। बादल कहीं हल्के तो कहीं जमकर बरसे। इससे उमस भरी गर्मी भी कुछ कम हुई। हालांकि कुछ जगहों पर देर रात तक भी बारिश का इंतजार ही होता रहा। बृहस्पतिवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने और कहीं कहीं भारी बारिश होने के भी आसार हैं।
बुधवार को बादल सुबह से ही छाए हुए थे। बीच बीच में हवा भी चल रही थी, लेकिन बारिश का दौर शुरू हुआ दोपहर में जाकर। उसके बाद शाम तक अलग अलग इलाकों में बादल खूब बरसे। अहम बात यह कि मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बहुत सी जगह तो लोग हल्की बारिश को भी तरसते ही रह गए।
बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर बुधवार को 58 से 92 फीसद दर्ज हुआ।
वहीं, जहां तक दिल्ली मेंबारिश का सवाल है तो शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग पर 9.3 मि.मी., पालम में 12.8 मि.मी., लोधी रोड पर 13.1 मि.मी., रिज क्षेत्र में 33.2 मि.मी. और आया नगर में 13.1 मि. मी. बारिश रिकॉर्ड की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।