Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्‍स के डॉक्‍टरों की एक और उपलब्‍धि, डेढ़ साल की बच्‍ची के सिर से निकाला पत्‍थर का टुकड़ा

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jul 2020 04:59 PM (IST)

    एम्स के ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टरों ने एक सर्जरी कर डेढ़ साल की बच्‍ची को नया जीवन दिया है। करीब 7 घंटे चली इस सर्जरी के बाद उसके सिर से पत्‍थर का टुकड़ा निकाला गया।

    एम्‍स के डॉक्‍टरों की एक और उपलब्‍धि, डेढ़ साल की बच्‍ची के सिर से निकाला पत्‍थर का टुकड़ा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एम्स के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने सजर्री कर डेढ़ साल की बच्ची के मस्तिष्क से पांच मिलीमीटर आकार का पत्थर का टुकड़ा निकालकर बच्ची को नया जीवन दिया है। बच्ची करीब दस दिन पहले छत से गिरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जरी में लगे सात घंटे

    बच्ची के पिता अवनीश चौधरी ने बताया कि सर्जरी में सात घंटे लगे। वह मूलरूप से नोएडा के रहने वाले वाले हैं। पिछले शुक्रवार को एम्स ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने बेड खाली नहीं होने की बात कहकर उसे सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था। वहां भी उसे भर्ती नहीं लिया गया।

    केंद्रीय मंत्री के हस्‍तक्षेप के बाद बच्‍ची को मिला जीवन

    यह मामला मीडिया में आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के हस्तक्षेप से बच्ची को एम्स ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया, जहां न्यूरो सर्जरी के डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की। पत्थर की वजह से बच्ची की आंखों के पास भी सूजन आ गई थी और पस भी बन रहा था जिससे जीवन को भी खतरा हो सकता था।

    बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में भी एम्‍स अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां पर बने कोविड-19 अस्‍पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसके कारण यहां पर डॉक्‍टरों और अन्‍य मेडिकल स्‍टाॅफ की स्‍पेशल ड्यूटी लगाई जा रही है। इधर दिल्‍ली में कोरोना के इलाज में बेहतरी होने से मरीजों की संख्‍या लगातार कम होते जा रही है। 

    डॉ. सुनील स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक होंगे

    जीटीबी अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. सुनील कुमार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के नए महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। 12 अगस्त को वह इस पद पर कार्यभार संभालेंगे। महानिदेशालय ने उन्हें एक विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार करने का निर्देश दिया है।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक