Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tablighi Jamaat: दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में स्थानांतरित किए जाएंगे विदेशी नागरिक, HC ने दी इजाजत

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 05:48 PM (IST)

    हाई कोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 65 विदेशी नागरिकों को दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी।

    Tablighi Jamaat: दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में स्थानांतरित किए जाएंगे विदेशी नागरिक, HC ने दी इजाजत

    नई दिल्ली [विनीत त्रिपाठी]। दिल्ली हाई कोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 65 विदेशी नागरिकों को दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी। न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की पीठ ने मंगलवार को यह अनुमति तब दी जब केंद्र व दिल्ली सरकार ने कहा कि उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से याचिका पर सुनवाई करते हुए 28 मई के आदेश में संशोधन कर दिया। अदालत ने तब्लीगी मरकज में शामिल हुए 955 विदेशी नागरिकों को नौ अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

    कोर्ट के आदेश पर नौ अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं विदेशी जमाती

    अदालत ने याचिका पर सुनवाई के बाद 65 विदेशी नागरिकों को मिराज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से मौजपुर स्थित टेक्शन पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित करने की अनुमति दे दी। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि मिराज इंटरनेशल पब्लिक स्कूल के सेंटर में वे लोग असहज महसूस कर रहे हैं। 955 विदेशी नागरिक तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। उनके खिलाफ अपराधिक प्रक्रिया चल रही है। अदालत के आदेश से सभी को नौ अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

    हाई कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से मांगा था जवाब

    इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए विदेशी जमातियों की तरफ से दायर याचिका पर केंद्र व दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था। न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की पीठ ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात कर रिपोर्ट पेश करें। 65 विदेशी जमातियों ने अर्जी दाखिल कर कहा था कि फिलहाल उन्हें मिराज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रखा गया है जहां से मौजपुर के टेक्शन पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया जाए। जमातियों ने कहा कि वे मिराज स्कूल में असहज महसूस कर रहे हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner