Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Diesel Price in Delhi Today News: 24वें दिन मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 08:10 AM (IST)

    Petrol Diesel Price in Delhi Today News सोमवार की तरह दिल्ली में मंगलवार को भी पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

    Petrol Diesel Price in Delhi Today News: 24वें दिन मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

    नई दिल्ली, एएनआइ।  Petrol Diesel Price in Delhi Today News: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के रूप में महंगाई का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मंगलवार को बड़ी राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने 24वें दिन मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है। सोमवार की तरह दिल्ली में मंगलवार को भी पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में पेट्रोल  की कीमत 87.19 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 78.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


    चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    बेंगलुरु में पेट्रोल 83.04 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 76.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.64 रुपये प्रति लीटर है।

    गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रहे इजाफे के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान अजब नजारे देखने को मिले कोई तांगे पर तो कोई बैल और भैंसा गाड़ी के साथ-साथ कारों को रस्सियों से खींचता नजर आया।

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्लीभर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तीन सप्ताह से केंद्र और दिल्ली सरकार तेल कंपनियों के दबाव में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ा रही है।

    प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी उपराज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए राज निवास तक जाने के लिए एक घोड़ा गाड़ी पर निकले। ज्ञापन में उन्होंने तेल की कीमतों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की, लेकिन उन्हें व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आइपी कॉलेज के पास सिविल लाइंस पेट्रोल पंप पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी को मौरिस नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जयकिशन, अभिषेक दत्त, शिवानी चोपड़ा भी मौजूद थीं।

    कांग्रेस नेताओं ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली पुलिस पक्षपात कर रही है। आम लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भाजपा के नेता-कार्यकर्ता बड़े-बड़े धरने प्रदर्शन आयोजित करते हैं तो उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता, लेकिन जब कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता जनता के हित में आवाज उठाते हैं तो उनके खिलाफ धाराएं लगाकर मामले दर्ज कर लिए जाते हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner