गोली मारकर आत्महत्या करने वाला जवान था कोरोना संक्रमित
करोल बाग इलाके में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल संजीव कोरोना संक्रमित था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
करोल बाग इलाके में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले आइएसबीटी के कांस्टेबल संजीव कोरोना संक्रमित थे। सोमवार को उसकी कोरोना की रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई है। हालांकि संजीव ने खुद को गोली इसी वजह से मारी या कोई और वजह रही, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल संजीव के संपर्क में आने वाले जवानों को क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले संजीव कुमार वर्ष 2009 में आइटीबीपी में भर्ती हए थे। फिलहाल उसकी तैनाती दिल्ली में संगम विहार स्थित यूनिट में थी। शुक्रवार को अन्य स्टाफ के साथ वह करोल बाग इलाके में ड्यूटी के लिए गए हुए थे। शाम को करोल बाग थाना परिसर में उन्होंने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।