Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में एयर इंडिया की क्रिकेट टीम के कोच संजय डोबाल की मौत, कोविड अस्पताल में थे भर्ती

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 02:48 PM (IST)

    एयर इंडिया की क्रिकेट टीम के कोच संजय डोबाल की सोमवार सुबह द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में मौत हो गई।

    दिल्ली में एयर इंडिया की क्रिकेट टीम के कोच संजय डोबाल की मौत, कोविड अस्पताल में थे भर्ती

    नई दिल्ली, गौतम मिश्रा। दिल्ली में एयर इंडिया की क्रिकेट टीम के कोच संजय डोबाल की सोमवार सुबह द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल के कोविड वार्ड में उनका इलाज चल रहा था। संजय के बेटे सिद्धांत ने बताया कि उनकी मौत के बारे में अभी तक अस्पताल की ओर से उन्हें केवल इतना बताया गया है कि इनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सुबह साढ़े दस बजे इनकी मौत की जानकारी स्वजनों को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय के परिवार में उनकी पत्नी राधा के अलावा दो बेटे सिद्धांत व एकांश हैं। सिद्धांत राजस्थान राज्य की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं और नियंत्रक महालेखा परीक्षक कार्यालय में कार्यरत हैं। वहीं छोटा भाई एकांश दिल्ली एयर इंडिया की टीम का सदस्य है। संजय खुद एयर इंडिया में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

    मिली जानकारी के मुताबिक, संजय डोबाल कोरोना पॉजिटिव थे। उनका इलाज द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में चल रहा था। हालांकि डॉक्टरों की तरफ से मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने से बताई गई है। 

    दी गई थी प्लाज्मा थेरेपी 

    इन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी। इससे पहले डॉक्टरों ने इनकी प्लाज्मा थेरेपी कराने की सलाह दी थी। जिसको लेकर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट भी किया था। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने ट्वीट भी किया था।

    लोकनायक के डॉक्टर की मौत

    इनसे पहले राजधानी के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक के वरिष्ठ डॉक्टर असीम गुप्ता की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। वह करीब 20 दिनों से साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। डॉ. असीम गुप्ता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), पूर्वी दिल्ली के उपाध्यक्ष भी थे। अब तक दो डॉक्टर समेत छह स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

    पूर्व भाजपा पार्षद की मौत

    इनके अलावा अभी हाल में ही उत्तरी नगर निगम के पटेल नगर से पूर्व भाजपा पार्षद व उप महापौर रह चुकी पूर्णिमा विद्यार्थी की मौत हो गई थी। वह बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती हुई थीं। 10 जून को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 

    बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वह अभी हाल में ही ठीक होकर घर लौटे हैं।