Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Coronavirus News Update: 83 हजार मरीजों के बावजूद दिल्ली के लिए 2 बड़ी राहत की खबर

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 09:53 AM (IST)

    Delhi Coronavirus News Update दिल्ली में 63 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं जो दिल्ली वासियों के साथ राज्य और केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर है।

    Delhi Coronavirus News Update: 83 हजार मरीजों के बावजूद दिल्ली के लिए 2 बड़ी राहत की खबर

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  Delhi Coronavirus News Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को 24 घंटे के दौरान शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले आए। इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83,077 पहुंच गया। सुखद बात यह है कि 24 घंटे के दौरान 65 लोगों को मौत हुई तो वहीं, 3,306 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में 63 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं, जो दिल्ली वासियों के साथ राज्य और केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर है। फिलहाल दिल्ली में करीब 27 हजार मामले सक्रिय हैं और अब तक कुल 2623 लोगों की मौत हो चुकी है। कहने को दिल्ली सरकार के लिए 2 बड़ी राहत की खबर है, एक तो लगातार 3 दिन से 3000 से कम मामले सामने आ रहे हैं, तो ठीक होने वालों का फीसद 63 के पार चला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार तीसरे दिन 3000 से कम आए मरीज

    यह एक तरह से राहत की बात है कि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 3000 से कम मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुतािबक, कोरोना के कुल 83,077 संक्रमितों में से अब तक 52,607 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूद समय में 27,847 सक्रिय मरीज हैं और इनमें से सिर्फ 6,014 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। 

    रविवार को पिछले 24 घटे में सबसे अधिक 20,080 सैंपल की जाच हुई है। इसमें से 14.38 फीसद सैंपल पॉजिटिव आए। 55 फीसद बेड खाली कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में 13,411 बेड की व्यवस्था है। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद अस्पतालों में अभी 7,397 (55 फीसद) बेड खाली हैं। ज्यादातर बेड सरकारी अस्पतालों में खाली पडे़ हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 73.63 फीसद बेड खाली है क्योंकि ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही रखे जा रहे हैं।

    बता दें कि दिल्ली में आगामी 10 जुलाई तक सिरोलॉजिकिल सर्वेक्षण जारी है, जिससे पता चल सकेगा कि राज्य में कोराना वाय़रस समाज में कितना पहुंचा है?

    comedy show banner
    comedy show banner