जलभराव की समस्या से निजात को हो रहे उपाय : रेखा चौहान
क्त्रद्गद्वद्गस्त्रद्बद्गह्य द्घश्रह्म द्दद्गह्लह्लद्बठ्ठद्द ह्मद्बस्त्र श्रद्घ 2ड्डह्लद्गह्मद्यश्रद्दद्दद्बठ्ठद्द श्चह्मश्रढ्डद्यद्गद्व क्त्रद्गद्मद्धड्ड ष्टद्धड्डह्वद्धड्डठ्ठ
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बारिश को देखते हुए डाबड़ी वार्ड में नालियों की सफाई का कार्य पूरा हो चुका है। निगम के क्षेत्राधिकार में जो भी नालियां पड़ती हैं, उनकी सफाई पूरी हो चुकी है। बारिश को देखते हुए एक ओर नालियों की सफाई की ओर ध्यान दिया गया तो दूसरी ओर पौधरोपण को लेकर कार्ययोजना तैयार है। डाबड़ी वार्ड की पार्षद तथा स्थायी समिति की सदस्य रेखा चौहान ने बताया कि डाबड़ी वार्ड में सीमित संसाधनों से जो भी कार्य हो सकते हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डाबड़ी वार्ड के अधिकांश हिस्सों में सीवर लाइन का नहीं होना एक बड़ी समस्या है। इसके बावजूद जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाते रहे हैं। नालियों की सफाई तो निगम करा लेती है, लेकिन बड़े नाले हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं आते हैं। ऐसे में यदि उनकी सफाई सही तरीके से नहीं हुई तो समस्या आ सकती है। बारिश में मच्छर का प्रकोप भी एक बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए निगम की ओर से दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्षेत्र में सैनिटाइजेशन पर भी निगम का पूरा जोर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।