Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus : कोरोना वायरस के इलाज में फेल हो गई दिल्ली सरकार : रमेश बिधूड़ी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 08:40 AM (IST)

    रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कोरोना वायरस से आप चार गुना लोगों को मारना चाहते हैं क्योंकि पानी नहीं होगा तो लोगों को घर से बाहर निकलना ही पड़ेगा। इससे कोरोन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus : कोरोना वायरस के इलाज में फेल हो गई दिल्ली सरकार : रमेश बिधूड़ी

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और दक्षिण दिल्ली स्थित संगम विहार व देवली विधानसभा क्षेत्रों में पानी की किल्लत को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश बिधूड़ी ने ग्रेटर कैलाश स्थित दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन दिल्ली सरकार इन दोनों ही समस्याओं के समाधान में फेल हो गई है।

    रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कोरोना वायरस से आप चार गुना लोगों को मारना चाहते हैं क्योंकि पानी नहीं होगा तो लोगों को घर से बाहर निकलना ही पड़ेगा। इससे कोरोना वायरस बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान हमने कहा था कि स्टेडियमों में 10-15 हजार बेडों की व्यवस्था की जाए, लेकिन वह इसे केंद्र पर डालकर टाल गए थे जबकि स्टेडियम दिल्ली सरकार के हैं। यदि महाराष्ट्र में स्टेडियम में व्यवस्था की जा सकती है तो यहां क्यों नहीं। 

    रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले, गरीबों तक राशन पहुंचाने में दिल्ली सरकार की विफलता और पानी की किल्लत के खिलाफ बदरपुर में प्रदर्शन किया। इसके बाद बिधूड़ी ने इन समस्याओं को लेकर दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले की डीएम हरलीन कौर को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में डीएम से आग्रह किया गया कि आम लोगों को हो रही कठिनाइयों से वह दिल्ली सरकार को अवगत करा दें। इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के चेयरमैन केके शुक्ला, निगम पार्षद अनामिका सिंह, महेश लोहिया, दक्षिण दिल्ली जिला ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गगन कसाना समेत जिला व मंडल भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

    उधर, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे भाजपाइयों ने सोमवार सुबह दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ग्रेटर कैलाश वार्ड की निगम पार्षद शिखा राय व ग्रेटर कैलाश विधानसभा प्रभारी संदीप सैनी ने किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों में राजेन्द्र शारदा, देवेन्द्र चौधरी, महावीर, राजीव भाटी, सोमवीर, कुलदीप गुलिया, अर्चना अग्निहोत्री, अनुपम शर्मा, वैभव राठी, सचिन, रवि, करण आदि मौजूद रहे।