Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus: कटऑफ व प्रवेश परीक्षा को लेकर आज निर्णय लेगा डीयू

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 May 2020 10:12 AM (IST)

    डीयू प्रशासन की कटऑफ व प्रवेश परीक्षा को लेकर कुछ संभावित तारीखों को निर्धारित किया गया है जिस पर शुक्रवार को फैसला होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    coronavirus: कटऑफ व प्रवेश परीक्षा को लेकर आज निर्णय लेगा डीयू

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की तरफ से स्नातक पाठ्यक्रमों की कटऑफ को लेकर और स्नातक व पीजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा को लेकर शुक्रवार को होने वाली अकादमिक परिषद की स्थायी समिति की ऑनलाइन बैठक में फैसला लिया जा सकता है। डीयू प्रशासन की तरफ से कुछ संभावित तारीखों को निर्धारित किया गया है, जिस पर शुक्रवार को फैसला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ जून से शुरू हो सकता है पंजीकरण

    स्नातक समेत सभी पाठ्यक्रम के लिए 8 जून से पंजीकरण प्रकिया के शुरू करने, 14 अगस्त से पहली कटऑफ को शुरू किया जा सकता है। वहीं, दूसरी कटऑफ 18 अगस्त, तीसरी कटऑफ 23 अगस्त, चौथी कटऑफ 28 अगस्त, पांचवीं कटऑफ 3 सितंबर से शुरू की जा सकती है। वहीं, स्नातक व पीजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाएं 27 जुलाई से 10 अगस्त तक शुरू की जा सकती है।

    300 से 700 रुपये तक होगा पाठयक्रम शुल्‍क

    सभी पाठ्यक्रम के शुल्क भी 300 से 700 रुपये तक करने की बात एजेंडे में शामिल की गई है। शुल्क को लेकर कार्यकारी परिषद के सदस्य राजेश झा ने कहा कि ज्यादा शुल्क छात्रों से नहीं लिए जाने चाहिए।

    ऑनलाइन परीक्षा के खिलाफ एसओएल के छात्रों की एक दिन की भूख हड़ताल

    गुरुवार को स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के खिलाफ एक दिन की भूख हड़ताल की। इसमें वामपंथी छात्र संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन से जुड़े छात्रों ने भी हिस्सा लिया। अपने-अपने घरों में रहकर हाथ में पोस्टर लेकर छात्रों ने विरोध किया और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया।